आजमगढ़: कप्तानगंज थाना क्षेत्र के पासीपुर गांव के पास एनएच-233 पर एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कार और ऑटो की टक्कर हो गयी. इस हादसे में आटो में बैठी चार सवारियां घायल हो गईं. उन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है.
ऑटो में बैठी 4 सवारियां घायल
अतरौलिया से एक ऑटो सवारियों को लेकर आजमगढ़ शहर आ रहा था. उसके ठीक पीछे बलिया के रहने वाले लोग अपनी कार से आ रहे थे. ऑटो जैसे ही कप्तानगंज थाना क्षेत्र के पासीपुर नहर के समीप पहुंची. दोनों वाहन बाइक सवार को बचाने के चक्कर में आपस में टकरा गये. टक्कर इतनी तेज थी कि कार के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. इस दुघर्टना में ऑटो में बैठी चार सवारियां घायल हो गयी. उन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है.
घायलों को सीएचसी में कराया गया भर्ती
कार चालक शिवेंद्र सिंह ने बताया कि वह लखनऊ से बलिया अपने घर जा रहा था. इसी दौरान गलत दिशा से बाइक सवार आ गया. उसे बचाने के चक्कर में ऑटो और उसकी कार की टक्कर हो गई. इसमें ऑटो चालक को ज्यादा चोट लगी है. घायलों को रानीपुर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया है.