आजमगढ़ : जिले के सिधारी थाना क्षेत्र के गिरधरपुर के समीप एक अनियंत्रित ट्रक और ऑटो में आमने-सामने टक्कर हो गई. इस हादसे में दो बच्चों समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि ऑटो में सवार 6 लोग घायल हो गए. घायलों में से तीन लोगों की हालत गंभीर बताई गई है. स्थानीय लोग और पुलिस की मदद से सभी घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.
छतवारा की तरह जा रहा था ऑटो चालक
आजमगढ़ शहर से एक ऑटो चालक दस सवारियों को लेकर छतवारा की तरफ जा रहा था. वह जैसे ही मुसेपुर रेलवे क्रांसिंग से आगे गिरधरपुर गांव के समीप पहुंचा कि सामने से आ रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर ऑटो को टक्कर मारते हुए एक मकान में घुस गया. इस हादसे में ऑटो में सवार दो बच्चे और दो महिलाओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि 6 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रक चालक नशे में था, इसलिए हादसा हुआ.
हादसे में 2 बच्चे और दो महिलाओं की मौत हुई है. जबकि 6 लोग घायल हैं. हादसे में एक अज्ञात बच्चे का पैर कट गया है, जिसे उपचार के लिए निजी चिकित्सालय में भेजा जा रहा है. ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. जबकि चालक की तलाश की जा रही है.
-पंकज पांडेय, पुलिस अधीक्षक नगर