आजमगढ़: उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए पार्टी ने प्रदेश के कई जनपदों में जिला अध्यक्ष बदले हैं. इस कड़ी में प्रवीण सिंह को आजमगढ़ का जिलाध्यक्ष बनाया गया. बुधवार को प्रवीण सिंह के स्वागत समारोह में कांग्रेस के पूर्व सांसद राजेश मिश्रा आजमगढ़ पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस में गुटबाजी के सवाल पर उन्होंने कहा कि राजनैतिक व्यक्ति कभी नाराज नहीं होता.
भाजपा पर बरसे पूर्व सांसद
वाराणसी के पूर्व सांसद राजेश मिश्रा ने कहा कि जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी पदयात्रा चला रही है, निश्चित रूप से यह विपक्ष का काम है. उन्होंने कहा कि सिर्फ कांग्रेस पार्टी को ही सरकार चलाना आता है. भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए राजेश मिश्रा बोले जिस तरह से देश में लगातार बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार और अपराध बढ़ रहा है, कारखाने बंद हो रहे हैं. निश्चित रूप से आम जनजीवन पर इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें- सरदार पटेल की जयंती : गुजरात पहुंचे PM मोदी, मां से लिया आशीर्वाद
प्रधानमंत्री का नौकरियां देने का वादा हवा-हवाई
वो आगे कहते हैं कि प्रधानमंत्री ने नौकरियां देने की बात कही थी, लेकिन जो फैक्ट्रियां चल रही थी वह भी बंद हो रही हैं. इस वजह से वहां काम करने वाले लोग अपने घरों को लौट रहे हैं.
पार्टी कार्यक्रमों से दूरी बनाना है बेवकूफी
कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष हवलदार सिंह के समारोह में न आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से यह बेवकूफी भरा काम है. राजनैतिक व्यक्ति कभी नाराज नहीं होता है और यदि होता भी है तो कार्यक्रमों में आना-जाना बंद नहीं करता है.
संगठन अपना काम करता है, हमें अपना काम करना चाहिए
उन्होंने कहा कि आज जिसे जिम्मेदारी दी गई है, हो सकता है कल किसी और को दी जाए. इसका यह मतलब नहीं कि हम चुपचाप अपने घर में बैठ जाएं. संगठन अपना काम करता है और हमें अपना काम करना चाहिए.