आजमगढ़: देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के बेटे व पूर्व केंद्रीय मंत्री अनिल शास्त्री जिले के डीएवी महाविद्यालय के लोकार्पण समारोह में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यूपी सरकार के कुछ मंत्री बेकाबू हो गए हैं.
5 एकड़ जमीन पर मोदी सरकार भव्य मस्जिद का कराएं निर्माण
मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री अनिल शास्त्री ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर निर्माण के लिए फैसला दिया, उसी तरह मुस्लिम समुदाय के लिए 5 एकड़ जमीन देने की भी बात कही है. उस जमीन पर मोदी सरकार भव्य मस्जिद का निर्माण कराए, क्योंकि इस देश पर जितना अधिकार हिंदुओं का है उतना ही अधिकार मुसलमानों का भी है.
इसे भी पढ़ें- आगरा विश्वविद्यालय से 2004 में बीएड करने वाले आजमगढ़ के 8 फर्जी शिक्षक बर्खास्त
योगी सरकार पर साधा निशाना
प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री अनिल शास्त्री ने कहा कि यूपी सरकार में कुछ मंत्री बेकाबू हो गए हैं, जिन्हें न तो डिकोरम का ज्ञान है और न ही शिष्टाचार का. प्रदेश के सीएम योगी को इसमें ढील नहीं देनी चाहिए, नहीं तो आज की युवा पीढ़ी पर इसका गलत असर पड़ेगा. महाराष्ट्र में भाजपा व शिवसेना के रवैए पर निराशा व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा और शिवसेना का रवैया जनता के साथ विश्वासघात है.