आजमगढ़: जनपद के एक गांव में ईद-उल-अजहा (बकरीद) की नमाज के बाद एक व्यक्ति ने हर्ष फायरिंग कर दी. इससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. ईदगाह के बाहर तैनात पुलिस कर्मियों ने आरोपी को पकड़ लिया. पुलिस ने आरोपी को जेल भेजने के साथ ही लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई में जुट गई है.
गंभीरपुर थाना क्षेत्र के चिवटही गांव में रविवार को ईदगाह में नमाज अदा होने के बाद लोग बाहर निकल रहे थे. इसी समय गांव के ही गालिब पुत्र लाल मोहम्मद ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से हवाई फायरिंग कर दी. फायर की आवाज सुनते ही ईदगाह के आसपास हड़कंप मच गया. सभी लोग इधर उधर भागने लगे.
यह भी पढ़ें: लोहिया में नहीं मिलेगी निशुल्क दवा, मरीजों ने कहा- इलाज के अभाव में गरीब तोड़ देंगे दम
ईदगाह के बाहर सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस कर्मियों को गोली चलने की आवाज सुनाई पड़ी. तभी वह भागकर मौके पर पहुंच गए. चौकी इंचार्ज राम निहाल ने घटना की जानकारी तत्काल उच्चाधिकारियों को दी. उच्चाधिकारी के निर्देश पर गालिब को तत्काल असलहा समेत हिरासत में ले लिया. घटना की सूचना मिलते ही सीओ सदर सौम्या सिंह, गंभीरपुर थाना प्रभारी राम प्रसाद बिंद घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने आरोपी के लाइसेंस को निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप