ETV Bharat / state

आजमगढ़: मदरसे में शरण देने और जांच न कराने पर हफीजुल्लाह के खिलाफ FIR - fir-lodged on hafizullah

यूपी के आजमगढ़ में के निजामुद्दीन मरकज से वापस लौटे हफीजुल्लाह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोप है कि उन्होंने तबलीगी जमात मरकज से लौटकर अपना मेडिकल टेस्ट नहीं करवाया और अन्य 6 लोगों को मस्जिद में छिपाया. इसलिए उनके खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

हफीजुल्लाह पर दर्ज हुआ मुकदमा
हफीजुल्लाह पर दर्ज हुआ मुकदमा
author img

By

Published : Apr 1, 2020, 11:19 PM IST

आजमगढ़: कोरोना के खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में लॉकडाउन घोषित किया गया था. इसके बावजूद दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में जिस तरह से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. उसको लेकर पूरे प्रदेश को हाई अलर्ट किया गया है. इस तबलीगी जमात में आजमगढ़ जनपद के लोग भी शामिल होने गए थे. इनमें से 8 लोगों की पुष्टि हो चुकी है. बाकी की तलाश पुलिस और एलआईयू की टीम कर रही है.

जिलाधिकारी ने बताया कि दिल्ली में निजामुद्दीन मरकज में शामिल होकर वापस लौटे सरायमीर के आरिफ का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है. इनके पूरे परिवार को कोरंटाइन कर दिया गया है.

जनपद के मुबारकपुर के नयापुर सीकरी निवासी हफीजुल्लाह 21 मार्च को मरकज से लौटे थे. वह अपने छह अन्य साथियों के साथ एक मदरसे में छिपे थे. प्रशासन द्वारा बार-बार कहे जाने बाद भी इन लोगों ने न तो इसकी सूचना प्रशासन को दी और न ही अपना मेडिकल टेस्ट कराया. जब जिलाधिकारी ने गोपनीय रूप से इस बारे में जानकारी हासिल की तो पता चला कि हफीजुल्लाह ने अपने छह अन्य साथियों को मदरसे में छिपाया था. इसके बाद सभी को आइसोलेशन में भेज दिया गया है. इतना ही नहीं जिलाधिकारी ने हफीजुल्लाह पर महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत करने का निर्देश भी दिया है.

जनपद में विशेष सतर्कता बरती जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार ऐसे लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण भी कर रही हैं.
-नागेंद्र प्रताप सिंह, जिलाधिकारी

आजमगढ़: कोरोना के खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में लॉकडाउन घोषित किया गया था. इसके बावजूद दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में जिस तरह से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. उसको लेकर पूरे प्रदेश को हाई अलर्ट किया गया है. इस तबलीगी जमात में आजमगढ़ जनपद के लोग भी शामिल होने गए थे. इनमें से 8 लोगों की पुष्टि हो चुकी है. बाकी की तलाश पुलिस और एलआईयू की टीम कर रही है.

जिलाधिकारी ने बताया कि दिल्ली में निजामुद्दीन मरकज में शामिल होकर वापस लौटे सरायमीर के आरिफ का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है. इनके पूरे परिवार को कोरंटाइन कर दिया गया है.

जनपद के मुबारकपुर के नयापुर सीकरी निवासी हफीजुल्लाह 21 मार्च को मरकज से लौटे थे. वह अपने छह अन्य साथियों के साथ एक मदरसे में छिपे थे. प्रशासन द्वारा बार-बार कहे जाने बाद भी इन लोगों ने न तो इसकी सूचना प्रशासन को दी और न ही अपना मेडिकल टेस्ट कराया. जब जिलाधिकारी ने गोपनीय रूप से इस बारे में जानकारी हासिल की तो पता चला कि हफीजुल्लाह ने अपने छह अन्य साथियों को मदरसे में छिपाया था. इसके बाद सभी को आइसोलेशन में भेज दिया गया है. इतना ही नहीं जिलाधिकारी ने हफीजुल्लाह पर महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत करने का निर्देश भी दिया है.

जनपद में विशेष सतर्कता बरती जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार ऐसे लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण भी कर रही हैं.
-नागेंद्र प्रताप सिंह, जिलाधिकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.