ETV Bharat / state

पंचायत भवन निर्माण के दौरान बवाल, महिलाओं के साथ मारपीट - महिलाओं के साथ मारपीट का वीडियो

आजमगढ़ जिले में ग्राम प्रधान समर्थकों और महिलाओं के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें दोनों पक्ष एक-दूसरे को मारते हुए दिख रहे हैं. इस मामले में एसपी ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की बात कही है.

महिलाओं के साथ मारपीट
महिलाओं के साथ मारपीट
author img

By

Published : Nov 23, 2020, 5:03 PM IST

आजमगढ़ः गंभीरपुर थाना क्षेत्र में एक ग्राम प्रधान का महिलाओं के साथ मारपीट करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में महिलाओं से प्रधान संतोष यादव और उसके समर्थक हाथापाई करते दिख रहे हैं. एसपी ने मामले का संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई का आदेश दिया है.

बताया जा रहा है कि सिंघड़ा गांव के प्रधान संतोष यादव गांव में पंचायत भवन का निर्माण करवा रहे थे. इसका गांव की कुछ महिलाएं विरोध कर रही थीं. पंचायत भवन का निर्माण कार्य चल रहा था कि इसी दौरान महिलाएं मौके पर पहुंच गईं और निर्माण कार्य का विरोध करने लगीं. इसके बाद प्रधान और महिलाओं के बीच कहासुनी होने लगी.

विरोध कर रही महिलाओं को पीटा
कहासुनी के बाद प्रधान और उसके समर्थकों ने विरोध कर रही महिलाओं पर हमला बोल दिया. दबंग प्रधान के गुर्गों ने महिलाओं को खेत में दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. किसी ने घटना का वीडियो बना लिया, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

महिलाओं ने शुरू किया था बवाल
एसपी सुधीर सिंह के मुताबित गांव में पंचायत भवन बन रहा था, जिससे कुछ लोगों को परेशानी थी और वह पंचायत भवन बनने से रोकना चाह रहे थे. इसके लिए उन्होंने घर की महिलाओं को आगे कर बवाल शुरू किया. एसपी ने बताया कि विरोध कर रही महिला ने प्रधान का गिरेबान पकड़ा था, जिसके बाद उसने महिलाओं को हटाने के लिए हाथापाई की थी. मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई और गिरफ्तारी का आदेश दिया गया है.

आजमगढ़ः गंभीरपुर थाना क्षेत्र में एक ग्राम प्रधान का महिलाओं के साथ मारपीट करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में महिलाओं से प्रधान संतोष यादव और उसके समर्थक हाथापाई करते दिख रहे हैं. एसपी ने मामले का संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई का आदेश दिया है.

बताया जा रहा है कि सिंघड़ा गांव के प्रधान संतोष यादव गांव में पंचायत भवन का निर्माण करवा रहे थे. इसका गांव की कुछ महिलाएं विरोध कर रही थीं. पंचायत भवन का निर्माण कार्य चल रहा था कि इसी दौरान महिलाएं मौके पर पहुंच गईं और निर्माण कार्य का विरोध करने लगीं. इसके बाद प्रधान और महिलाओं के बीच कहासुनी होने लगी.

विरोध कर रही महिलाओं को पीटा
कहासुनी के बाद प्रधान और उसके समर्थकों ने विरोध कर रही महिलाओं पर हमला बोल दिया. दबंग प्रधान के गुर्गों ने महिलाओं को खेत में दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. किसी ने घटना का वीडियो बना लिया, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

महिलाओं ने शुरू किया था बवाल
एसपी सुधीर सिंह के मुताबित गांव में पंचायत भवन बन रहा था, जिससे कुछ लोगों को परेशानी थी और वह पंचायत भवन बनने से रोकना चाह रहे थे. इसके लिए उन्होंने घर की महिलाओं को आगे कर बवाल शुरू किया. एसपी ने बताया कि विरोध कर रही महिला ने प्रधान का गिरेबान पकड़ा था, जिसके बाद उसने महिलाओं को हटाने के लिए हाथापाई की थी. मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई और गिरफ्तारी का आदेश दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.