आजमगढ़: जनपद में चेकिंग के दौरान अहिरौला थाने की पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई में मुठभेड़ के दौरान पचास हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया. चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल पर तीन व्यक्ति आते दिखाई दिए. पुलिस ने जब इन्हें रोकने का प्रयास किया तो इन लोगों ने पुलिस पर फायर कर दिया. जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई. वहीं अन्य दो बदमाश भागने में सफल रहे. गिरफ्तार बदमाश रिंकू यादव पर जनपद के विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक लूट की घटनाएं दर्ज हैं.
जानें क्या है मामला
- अहिरौला पुलिस जब चेकिंग कर रही थी इसी दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल पर तीन व्यक्ति आते दिखाई दिए.
- पुलिस ने जब इन्हें रोकने का प्रयास किया तो इन लोगों ने पुलिस पर फायर कर दिया.
- जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई, जबकि दो भागने में सफल रहे.
- बदमाशों की फायरिंग में अहिरौला थाने के इंस्पेक्टर को भी गोली लगी है.
- गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान इनामी बदमाश रिंकू यादव के रूप में हुई है, जिसके ऊपर 50000 रुपए का इनाम है.
- अभी हाल ही में आजमगढ़ जनपद के फूलपुर में दिनदहाड़े 12 लाख 20 हजार की लूट में इस अभियुक्त का नाम प्रमुखता से आया था.
- लगभग 1 सप्ताह पूर्व इस गिरोह के छह अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई थी.
- लेकिन उस समय इस लूट का मुख्य अभियुक्त रिंकू यादव भागने में सफल रहा था.
यह 36 लोगों का गैंग है और अभी तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. यह गिरोह आसपास के लगभग 15 जनपदों में लूट की घटनाओं को अंजाम देता है. इनके लूट करने का भी तरीका एकदम अलग है. यह लुटेरे सुनसान स्थान की दुकानों, शराब की दुकानों को अपना शिकार बनाते हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है और इस गिरोह में जितने भी लोग हैं उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास में लगी हुई है.
-त्रिवेणी सिंह, पुलिस अधीक्षक