आजमगढ़: जिले के फूलपुर कोतवाली में तैनात महिला आरक्षी द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना की जानकारी लोगों को उस समय हुई, जब दूध देने आए व्यक्ति ने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन भीतर से कोई जवाब नहीं आया. घटना की जानकारी होने पर एसपी सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस आत्महत्या की वजह तलाशने में जुटी है.
चंदौली जिले के चकिया थाना क्षेत्र के शाहमदपुर गांव निवासी पूजा सिंह 2018 बैच की महिला आरक्षी थी. वह फरवरी 2019 से फूलपुर कोतवाली में तैनात थी. पूजा फूलपुर कस्बा में स्थित स्टेट बैंक के पास किराए के मकान में रहती थी. शुक्रवार की देर शाम जब ड्यूटी पर नहीं पहुंची तो थाने के सिपाही देर रात 10 बजे पता करने उसके घर पर पहुंचे.
घर का दरवाजा अंदर से बंद था. खटखटाने पर भी अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई, तो सिपाहियों को लगा कि वह कहीं गई होंगी. दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन दरवाजा नहीं खुला. इस दौरान किराएदार भी वहां पहुंच गए. लोगों ने खिड़की से झांक कर देखा, तो पूजा की लाश नायलॉन की रस्सी के सहारे लटक रही थी. पुलिस की मौजूदगी में कमरे का दरवाजा तोड़ शव को बाहर निकाला गया. इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया.
इसे भी पढ़ें:-बोडो समझौता : असम में उमड़ा जनसैलाब, पीएम मोदी बोले- '21वीं सदी में पूर्वोत्तर की नई शुरुआत'
महिला सिपाही के आत्महत्या की वजह तलाशी जा रही है और उसके परिजनों को सूचना दे दी गयी है.
-पंकज पांडेय,एसपी सिटी