ETV Bharat / state

आजमगढ़ में किन्नरों ने पकड़ा जहरखुरानी गिरोह, बरामद हुआ जहरीला पदार्थ - असरदपुर गांव में किन्नरों के भेष में वसूली

आजमगढ़ में किन्नरों ने जहरखुरानी गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस दौरान उनके कब्जे से भारी मात्रा में ताबिज और जहरीला पदार्द बरामद किया गया है.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : Jan 16, 2023, 9:09 PM IST

जानकारी देते हुए किरन किन्नर

आजमगढ़: जनपद में पुलिस जहर खुरानों पर नकेल कसने में भले ही नाकाम साबित हो रही है. लेकिन इन जहरखुरानों पर अब किन्नर नकेल कसने में जुटे है. जी हां किन्नरों के एक गुट ने भ्रमण के दौरान तीन ऐसे व्यक्तियों को पकड़ा है, जो किन्नरों के भेष में लोगों से मांगने के साथ ही जहर खुरानी का काम करते थे. किन्नरों ने तीनों को पकड़कर शहर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया. साथ ही इनके कब्जे से भारी मात्रा में ताबिज, जहरखुरानी में प्रयोग किए जाने वाला जहरीला पदार्थ आदि बरामद हुआ है. पुलिस तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

दरअसल किन्नरों का एक समूह सोमवार को क्षेत्र में भ्रमण कर रहा था. इसी दौरान किन्नरों ने असरदपुर गांव में किन्नरों के भेष में नटों को मांगते हुए पकड़ा. जिसके बाद मौके पर किन्नरों और नटों के बीच मारपीट शुरू हो गई. किन्नरों ने तीनों को पकड़कर किसी तरह से लेकर कोतवाली पहुंच गए. इस दौरान तीनों के पास से एक शीशी में जहरीला पदार्थ, भारी मात्रा में ताबिज आदि बरामद हुआ. किन्नरों का आरोप है कि ये सभी लोग नट समुदाय से आते है. ये उनके क्षेत्र में लोगों से किन्नरों के भेष में जबरन धन और ज्वैलरी की वसूली करते है. साथ ही ये अपराधिक कार्यों में भी लिप्त रहकर जहर खुरानी का काम करते है. फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

किरन किन्नर ने प्रशासन से अपील करते हुए अपने जान माल का खतरा बताते हुए कहा की नाच गा कर अपना जीवन यापन करती हूं. रोज की भांति आज बनकट बधाई पर जाते समय असरफपुर गांव में जाते समय पावरिया था, जो मांग कर खाते है. ऐसे लोगों को आजमगढ़ के लोग घर पर ना बुलावे किसी भी समय कोई भी हादसा हो सकता है. आज असफपुर में एक पावरिया था, जो नाच गा रहा था. उसको पकड़कर जब इनकी तलाशी ली गई तो जिसमे ये लोग ढोलक रखते हैं. उसमे से इनको कुछ ताबीज और तीन बोतल दवाये जैसी चीज मिली है. तो हम लोगों ने पकड़कर थाना कोतवाली के हवाले कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें- village heads protest: मनरेगा मजदूरों की मॉनीटिरिंग से खफा प्रधान, ताली और थाली बजाकर किया प्रदर्शन

जानकारी देते हुए किरन किन्नर

आजमगढ़: जनपद में पुलिस जहर खुरानों पर नकेल कसने में भले ही नाकाम साबित हो रही है. लेकिन इन जहरखुरानों पर अब किन्नर नकेल कसने में जुटे है. जी हां किन्नरों के एक गुट ने भ्रमण के दौरान तीन ऐसे व्यक्तियों को पकड़ा है, जो किन्नरों के भेष में लोगों से मांगने के साथ ही जहर खुरानी का काम करते थे. किन्नरों ने तीनों को पकड़कर शहर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया. साथ ही इनके कब्जे से भारी मात्रा में ताबिज, जहरखुरानी में प्रयोग किए जाने वाला जहरीला पदार्थ आदि बरामद हुआ है. पुलिस तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

दरअसल किन्नरों का एक समूह सोमवार को क्षेत्र में भ्रमण कर रहा था. इसी दौरान किन्नरों ने असरदपुर गांव में किन्नरों के भेष में नटों को मांगते हुए पकड़ा. जिसके बाद मौके पर किन्नरों और नटों के बीच मारपीट शुरू हो गई. किन्नरों ने तीनों को पकड़कर किसी तरह से लेकर कोतवाली पहुंच गए. इस दौरान तीनों के पास से एक शीशी में जहरीला पदार्थ, भारी मात्रा में ताबिज आदि बरामद हुआ. किन्नरों का आरोप है कि ये सभी लोग नट समुदाय से आते है. ये उनके क्षेत्र में लोगों से किन्नरों के भेष में जबरन धन और ज्वैलरी की वसूली करते है. साथ ही ये अपराधिक कार्यों में भी लिप्त रहकर जहर खुरानी का काम करते है. फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

किरन किन्नर ने प्रशासन से अपील करते हुए अपने जान माल का खतरा बताते हुए कहा की नाच गा कर अपना जीवन यापन करती हूं. रोज की भांति आज बनकट बधाई पर जाते समय असरफपुर गांव में जाते समय पावरिया था, जो मांग कर खाते है. ऐसे लोगों को आजमगढ़ के लोग घर पर ना बुलावे किसी भी समय कोई भी हादसा हो सकता है. आज असफपुर में एक पावरिया था, जो नाच गा रहा था. उसको पकड़कर जब इनकी तलाशी ली गई तो जिसमे ये लोग ढोलक रखते हैं. उसमे से इनको कुछ ताबीज और तीन बोतल दवाये जैसी चीज मिली है. तो हम लोगों ने पकड़कर थाना कोतवाली के हवाले कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें- village heads protest: मनरेगा मजदूरों की मॉनीटिरिंग से खफा प्रधान, ताली और थाली बजाकर किया प्रदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.