आजमगढ़: जहानागंज थाना क्षेत्र में मऊ निवासी ऑटो चालक की गला रेतकर हत्या हुई थी. इस हत्या को अंजाम देने वाले बदमाश को रविवार अलसुबह पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया. पैर में गोली लगने से घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
आजमगढ़-मऊ सीमा पर जहानगंज थाना के करपिया गांव के रास्ते पर 25 अप्रैल की देर रात मऊ जिले के मोहम्मदाबाद कोतवाली के फरीदपुर निवासी ऑटो चालक सुनील गुप्ता (40) पुत्र राज नरायन गुप्ता की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस मुकदमा दर्ज कर हत्यारोपी की तलाश में जुटी थी. रविवार अलसुबह पुलिस को सूचना मिली कि ऑटो चालक हत्याकांड का आरोपी बजहा पुलिया के आसपास मौजूद है. पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिया के पास एक बदमाश से पुलिस का आमना-सामना हो गया. पुलिस से घिरते ही बदमाश ने फायर झोंक दिया. जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और जिला अस्पताल में भर्ती कराया. बदमाश की पहचान अफजल निवासी बरहदपुर थाना कोतवाली मोहम्मादाबाद जिला मऊ के रूप में की गई.
एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि जहानागंज थाना क्षेत्र के बजहा पुलिया के पास आज सुबह 6:45 बजे पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें अफजल नाम के अपराधी के बाएं पैर में गोली लगी है. बताया कि 25 अप्रैल को सुनील गुप्ता नामक ऑटो चालक की हत्या हुई थी. इसमें सुनील के चाचा अवधेश और मुबारकपुर थाना क्षेत्र निवासी प्रवीण राय को शनिवार रात गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी के बाद अवधेश ने बताया था कि परिवारिक जमीन को हथियाने के लिए उसने प्रवीण राय को 3 लाख रुपये सुनील की हत्या कराने के लिए दिया था.
प्रवीण राय ने अफजल को सुनील की हत्या के लिए एक लाख रुपये दिया था. अवधेश से जानकारी लेने के बाद पुलिस अफजल की तलाश में थी कि आज सुबह मुठभेड़ में अफजल घायल हो गया. एसपी सिटी ने बताया कि तीनों को गिरफ्तार कर उनके पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू और 1 लाख 53 हजार रुपये बरामद किए गए हैं. बताया कि इन सभी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: सहारनपुर पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, एक गिरफ्तार-दो चकमा देकर फरार