ETV Bharat / state

आजमगढ़ः कटिया लगाने वाले बिजली विभाग को लगा रहे चूना - आजमगढ़ समाचार

जिले के कई इलाकों में कटियामार सक्रिय हैं. दिनभर ये कटियामार बिजली के खुले तारों पर कटियाबाजी करते रहते है. न ही इन्हें मरने का डर है न ही बिजली विभाग का.

जिले में बिजली की चोरी बदस्तूर जारी.
author img

By

Published : Jul 13, 2019, 9:02 PM IST

आजमगढ़ः जनपद के कई इलाकों में कटियामार सक्रिय हैं. कालीन गंज रायदोपुर, पांडे बाजार खत्री टोला में बिजली विभाग को लगातार कटियामार चुना लगा रहे हैं. वहीं मुख्य अभियंता का कहना है कि इलाके में सभी कटियाबाज नहीं हैं.

जिले में बिजली की चोरी बदस्तूर जारी.

दिनभर लगाते रहते हैं कटियाः

  • जनपद के कई इलाकों में बिजली की चोरी बदस्तूर जारी है.
  • कटियामार दिनभर बिजली के तारों पर कटिया मारने का कार्य करते रहते हैं.
  • इन्हें न मरने का डर है न बिजली विभाग का.
  • मुख्य अभियंता का कहना है कि सारे लोग कटियामार नहीं हैं
  • इलाके में 10 प्रतिशत कटियामार हैं. बाकी 90 प्रतिशत उपभोक्ता हैं.

इलाके में सब कटियाबाज नहीं हैं कंज्यूमर भी हैं जो कि कटियाबाज जैसे दिखाई देते हैं. 80 से 90 प्रतिशत हमारे उपभोक्ता है बाकि जो चोरी कर रहे हैं. उनके खिलाफ समय-समय पर अभियान चलता रहता है.
-राजेश रंजन सिंह, मुख्य अभियंता बिजली विभाग

आजमगढ़ः जनपद के कई इलाकों में कटियामार सक्रिय हैं. कालीन गंज रायदोपुर, पांडे बाजार खत्री टोला में बिजली विभाग को लगातार कटियामार चुना लगा रहे हैं. वहीं मुख्य अभियंता का कहना है कि इलाके में सभी कटियाबाज नहीं हैं.

जिले में बिजली की चोरी बदस्तूर जारी.

दिनभर लगाते रहते हैं कटियाः

  • जनपद के कई इलाकों में बिजली की चोरी बदस्तूर जारी है.
  • कटियामार दिनभर बिजली के तारों पर कटिया मारने का कार्य करते रहते हैं.
  • इन्हें न मरने का डर है न बिजली विभाग का.
  • मुख्य अभियंता का कहना है कि सारे लोग कटियामार नहीं हैं
  • इलाके में 10 प्रतिशत कटियामार हैं. बाकी 90 प्रतिशत उपभोक्ता हैं.

इलाके में सब कटियाबाज नहीं हैं कंज्यूमर भी हैं जो कि कटियाबाज जैसे दिखाई देते हैं. 80 से 90 प्रतिशत हमारे उपभोक्ता है बाकि जो चोरी कर रहे हैं. उनके खिलाफ समय-समय पर अभियान चलता रहता है.
-राजेश रंजन सिंह, मुख्य अभियंता बिजली विभाग

Intro:anchor: आजमगढ़ जनपद के चारों कालीन गंज रायदोपुर, पांडे बाजार खत्री टोला में कटिया बाद सक्रिय हैं जो बिजली विभाग को लगातार चूना लगा रहे हैं। इन कटिया बाजों को ना तो मरने का डर है ना बिजली विभाग का खौफ जिसके कारण दिन में ही है कटिया लगाते दिख जाते हैं।


Body:वीओ:1 ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए आजमगढ़ के मुख्य अभियंता राजेश रंजन सिंह ने कहा कि जितने लोग इस तरह से बिजली ले रहे हैं वह सभी कटियाबाज नहीं हैं बिजली की जिस तरह की सप्लाई की व्यवस्था जनपद में है उससे लगता है कि सभी कटियाबाज हैं पर ऐसा नहीं है दस परसेंट कटियाबाज हो सकते हैं जबकि 90% हमारे उपभोक्ता हैं। उन्होंने कहा कि इन कटिया बाजों के विरुद्ध अभियान चलाकर इन के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। मुख्य अभियंता भले इस बात को कह रहे हैं कि सभी कटियाबाज नहीं लेकिन तस्वीरें झूठ नहीं बोलती हैं आजमगढ़ से कालीन गंज वाली मुख्य मार्ग पर खुले बिजली के तारों पर दिन भर लोग कटिया लगाते रहते हैं इस पर न तो विभाग की नजर पड़ती है और ना ही बिजली विभाग के कर्मचारियों की।


Conclusion:बाइट: राजेश रंजन सिंह मुख्य अभियंता बिजली विभाग
अजय कुमार मिश्र आजमगढ़ 9453766900

बताते चलें कि आजमगढ़ जनपद में बिजली विभाग की लापरवाही के कारण कटिया से बड़ी संख्या में घर रोशन हो रहे हैं। हालांकि कटिया से रोशन होने वाले घरों की जानकारी बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ कर्मचारियों को भी है पर इन कटिया बाजों के खिलाफ कार्रवाई करने से लगातार बिजली विभाग बचता रहता है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.