ETV Bharat / state

आजमगढ़ में गहराया बिजली का संकट, पानी के लिए हो रही त्राहि-त्राहि

उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जनपद की बिजली व्यवस्था एक माह से अधिक समय से लड़खडाई हुई है. अभी तक बिजली व्यवस्था पटरी पर नहीं आई, जिसका खामियाजा यहां की जनता को भुगतना पड़ रहा है

आजमगढ़ में बिजली संकट गहराया.
author img

By

Published : Jul 30, 2019, 8:10 PM IST

आजमगढ़: जिले की विद्युत व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है. जिसका खामियाजा यहां पर रहने वाली जनता को भुगतना पड़ रहा है. बिजली की कटौती के कारण लोगों को पानी के लिए भी तरसना पड़ रहा है. लोगों का कहना है बिजली विभाग इस समस्या पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.

आजमगढ़ में बिजली संकट गहराया.

स्थानीय लोगों का क्या है कहना-

  • स्थानीय निवासी रामलाल ने बताया कि पांच दिन से अधिक समय से इस पूरे इलाके में बिजली नहीं है.
  • हम लोगों को बहुत समस्या हो रही है, बिजली कटौती की शिकायत कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों से की गई.
  • अभी तक इस समस्या का समाधान नहीं हुआ है.
  • पीने के पानी के लिए भी हम लोगों को भटकना पड़ रहा है.
  • बिजली विभाग के अधिकारियों से कई बार बिजली की समस्या निराकरण करने की अपील की गई, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ.

चौक क्षेत्र में एक बड़ा ट्रांसफार्मर लगा था, जिसका डेल्टा कटने के साथ ही रेडिएटर में भी लीकेज था. जिस कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है. जनपद में हुई भारी बारिश के कारण जनपद के 900 से अधिक ट्रांसफार्मर डैमेज हुए हैं, जिसके कारण बिजली की यह बड़ी समस्या जनपद में उत्पन्न हुई है.
-अशोक कुमार, अधीक्षण अभियंता

आजमगढ़: जिले की विद्युत व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है. जिसका खामियाजा यहां पर रहने वाली जनता को भुगतना पड़ रहा है. बिजली की कटौती के कारण लोगों को पानी के लिए भी तरसना पड़ रहा है. लोगों का कहना है बिजली विभाग इस समस्या पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.

आजमगढ़ में बिजली संकट गहराया.

स्थानीय लोगों का क्या है कहना-

  • स्थानीय निवासी रामलाल ने बताया कि पांच दिन से अधिक समय से इस पूरे इलाके में बिजली नहीं है.
  • हम लोगों को बहुत समस्या हो रही है, बिजली कटौती की शिकायत कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों से की गई.
  • अभी तक इस समस्या का समाधान नहीं हुआ है.
  • पीने के पानी के लिए भी हम लोगों को भटकना पड़ रहा है.
  • बिजली विभाग के अधिकारियों से कई बार बिजली की समस्या निराकरण करने की अपील की गई, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ.

चौक क्षेत्र में एक बड़ा ट्रांसफार्मर लगा था, जिसका डेल्टा कटने के साथ ही रेडिएटर में भी लीकेज था. जिस कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है. जनपद में हुई भारी बारिश के कारण जनपद के 900 से अधिक ट्रांसफार्मर डैमेज हुए हैं, जिसके कारण बिजली की यह बड़ी समस्या जनपद में उत्पन्न हुई है.
-अशोक कुमार, अधीक्षण अभियंता

Intro:anchor: आजमगढ़। आजमगढ़ जनपद की विद्युत व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है जिसका खामियाजा यहां पर रहने वाली जनता को भुगतना पड़ रहा है। बिजली की कटौती के कारण लोगों को पानी के लिए भी तरसना पड़ रहा है।


Body:वीओ: 1 ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए रामलाल ने बताया कि 5 दिन से अधिक समय से इस पूरे इलाके में बिजली नहीं है जिसके कारण हम लोगों को बहुत समस्या हो रही है रामलाल का कहना है कि बिजली कटौती की शिकायत कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों से की गई लेकिन अभी तक इस समस्या का समाधान नहीं हुआ है। व्यवसाई पवन अग्रवाल का कहना है कि बिजली की आपूर्ति न होने के कारण बच्चों बूढ़ों तक को बहुत समस्या हो रही है पीने के पानी के लिए भी हम लोगों को भटकना पड़ रहा है बिजली विभाग के अधिकारियों से कई बार बिजली की समस्या निराकरण करने की अपील की गई लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है। इस बारे में आजमगढ़ के अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार का कहना है कि चौक क्षेत्र में एक बड़ा ट्रांसफार्मर लगा था जिसका डेल्टा कटने के साथ ही रेडिएटर में भी लीकेज था। जिस कारण या समस्या उत्पन्न हुई है। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि जनपद में हुई भारी बारिश के कारण जनपद के 900 से अधिक ट्रांसफार्मर डैमेज हुए हैं जिसके कारण बिजली की या बड़ी समस्या जनपद में उत्पन्न हुई है। उन्होंने कहा कि जनपद में ट्रांसफार्मर आयल की भी कमी है और 1 सप्ताह के अंदर आजमगढ़ जनपद की विद्युत आपूर्ति सही कर ली जाएगी।


Conclusion:बाइट: रामलाल, पवन कुमार स्थानीय नागरिक
बाइट: अशोक कुमार अधीक्षण अभियंता
अजय कुमार मिश्रा आज़मगढ़ 9453766900

बताते चलें कि आजमगढ़ जनपद की बिजली व्यवस्था 1 माह से अधिक समय से लड़ाई हुई है और अभी तक बिजली व्यवस्था पटरी पर नहीं आई है जिसका खामियाजा यहां की जनता को भुगतना पड़ रहा है। इस बारे में जहां बिजली विभाग के अधिकारी विगत महीने में हुई बारिश का हवाला देते हैं वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि अब बिजली की विभाग की लापरवाही है जिसका खामियाजा हम लोग भुगत रहे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.