आजमगढ़: जनपद में बिजली के बड़े बकायेदारों के विरुद्ध बिजली विभाग ने अभियान चलाया हुआ है. इस अभियान के तहत आम उपभोक्ता भले बिजली का बिल जमा कर दे रहे हैं, लेकिन सरकारी विभाग ही बिजली विभाग को ठेंगा दिखा रहे हैं. वहीं सबसे ज्यादा बकाया तो पुलिस विभाग का है.
बिजली विभाग ने बकायेदारों पर कसा शिकंजा
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए आजमगढ़ बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि जनपद में डेढ़ लाख बिजली के बकाएदार हैं और उपभोक्ताओं से बिल की वसूली के लिए गाड़ियां लगाई गई हैं. वहीं जिस भी उपभोक्ता का बिजली का बिल 10000 से ऊपर है, उनकी लाइन डिस्कनेक्ट की जा रही हैं.
पुलिस और स्वास्थ्य विभाग का सबसे ज्यादा बकाया
अधीक्षण अभियंता का कहना है कि आम उपभोक्ता तो अपना बिल जमा कर दे रहे हैं. वहीं कुछ सरकारी विभाग वाले भी अपना बिल जमा किए पर सबसे ज्यादा बकाया पुलिस विभाग का है. पुलिस विभाग की बिल करीब 23 करोड़ 19 लाख रुपए से अधिक है. इसके अलावा जिले के अस्पताल का भी दो करोड़ 67 लाख रुपये से अधिक का बिल बकाया है. अधीक्षण अभियंता का कहना है कि अगर अब बिल जमा नहीं होता है तो इन विभागों की बिजली डिस्कनेक्ट की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- संजय सिंह ने पूर्वांचलियों को किया संबोधित, बिजली के दामों को लेकर सवाल
बकाया न चुकाने पर विभाग बिजली डिस्कनेक्ट करेगा
बताते चलें कि आजमगढ़ जनपद में बिजली बकायेदारों के खिलाफ विद्युत विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान से हड़कंप मचा हुआ है. हालांकि इस अभियान के तहत कई बड़े बकायेदारों ने अपना बिल जमा भी किया, लेकिन सरकारी विभाग अभी अपना बिल नहीं जमा कर रहे हैं. इसमें पुलिस विभाग और स्वास्थ्य विभाग अभी बिजली विभाग को ठेंगा दिखाता नजर आ रहा है.