आजमगढ़: जनपद में विगत वर्ष हुई भारी बारिश से सबक लेते हुए बिजली विभाग ने मानसून से पूर्व ही कमर कस ली है. बिजली विभाग ने जनपद में 250 ट्रांसफार्मर रिजर्व रखे हैं. जिसमें 10 केवीए से लेकर 400 केवीए तक के ट्रांसफार्मर है, जिससे किसी को बिजली की समस्याओं का सामना न करना पड़े.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए आजमगढ़ मंडल के मुख्य अभियंता राजेश रंजन सिंह का कहना है कि विगत वर्ष जिस तरह से भारी बारिश के कारण जनपदवासियों को बिजली की काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा था. इसी को ध्यान में रखते हुए इस बार जनपद में जितने भी ट्रांसफार्मर पर ओवरलोडिंग की शिकायत थी, वहां पर ट्रांसफार्मर बदल दिए गए हैं. जिन स्थानों पर ट्रांसफार्मर लगाने की जगह नहीं थी, वहां पर दो-दो ट्रांसफार्मर लगा दिए गए हैं. इसके साथ ही फट्टियां भी बनवा दी गई हैं.
मुख्य अभियंता राजेश रंजन सिंह का कहना है कि इस बार मानसून से निपटने के लिए 10 किलोवाट से लेकर 400 किलोवाट तक के 250 ट्रांसफार्मर रिजर्व में रखे गए हैं. इससे बारिश के समय भी समस्याओं का सामना जनपदवासियों को न करना पड़े.
बताते चलें कि विगत वर्ष भारी बारिश के कारण जनपद के कई मुहल्लों के ट्रांसफार्मर जल गए थे और भारी बारिश के कारण ट्रांसफार्मर को हीट नहीं मिल पा रही थी, जिसके कारण जनपद के कई प्रमुख बाजारों में मोहल्लों में कई दिनों तक बिजली नहीं रही. जिसके कारण जनपद वासियों को काफी समस्याओं का भी सामना करना पड़ा था. इसी को ध्यान में रखते हुए बिजली विभाग ने इस वर्ष जनपद वासियों को बिजली की समस्याओं का सामना न करना पड़े. इसके लिए 250 ट्रांसफार्मर रिजर्व करके रखे गए हैं. जिससे भारी बारिश के समय ऐसे ट्रांसफार्मर का प्रयोग किया जा सके.