आजमगढ़: आजमगढ़ महोत्सव में पहुंचे हास्य कलाकार एहसान कुरैशी ने अपनी प्रस्तुति देकर दर्शकों का जमकर मनोरंजन कराया. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए एहसान कुरैशी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जहां भी जाओ मजा आ जाता है और असली भारत के दर्शन हो जाते हैं. इस महोत्सव में फिल्मी और साहित्य कला के कलाकार अपनी प्रस्तुती दे रहे हैं.
जिले में हो रहे तीन दिवसीय महोत्सव कार्यक्रम में हास्य कलाकार एहसान कुरैशी भी पहुंचे. उन्होंने जनपद की सराहना करते हुए कहा कि जनपद के लोग साहित्य संस्कृति का सम्मान करते हैं. देश-प्रदेश में लगातार एनआरसी के मुद्दे पर हो रहे विरोध प्रदर्शन पर हास्य कुरैशी ने कहा कि एनआरसी राष्ट्रीय मुद्दा है, कुछ लोग जोश में हैं तो कुछ विरोध में हैं.
बाबरी पर बोले एहसान कुरैशी
एहसान कुरैशी ने कहा कि बाबरी मस्जिद के विध्वंस के समय भी हम लोगों ने सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा जताया था. 12 संस्थाओं ने सुप्रीम कोर्ट में अपील भी की है और जब देश की सर्वोच्च संस्था सुप्रीम कोर्ट हमारे सामने है तो हमें उसपर विश्वास करना चाहिए.
किसानों के सम्मान के लिए किया अपील
हास्य कलाकार ने कहा कि उपद्रव की घटनाओं से देश का नुकसान होता है और गरीबों के पास रोटी नहीं पहुंच पाती. देश में लगभग 70% किसान हैं. हमें किसानों का सम्मान करके अन्नदाता को बचाना चाहिए. सारे दंगे-फसाद को रोककर हमें सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए.
इसे भी पढ़ें:- गंवई लुक में होगा आजमगढ़ महोत्सव, अंतिम रूप देने में लगे मध्य प्रदेश के कलाकार