आजमगढ़ : यात्री सुविधाओं की अनदेखी कर स्टैंड से बाहर बसें खड़ी करने पर चालक और परिचालकों पर कार्रवाई हाेगी. इसके अलावा यात्रियों के साथ अच्छा व्यवहार न करने पर जुर्माना लगाया जाएगा. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के नोडल अधिकारी संजीवकांत ने आजमगढ़ बस स्टैंड का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने यात्री सुविधाओं काे बढ़ाने पर जाेर दिया.
ETV भारत से बातचीत में नोडल अधिकारी संजीवकांत ने बताया कि प्रदेश सरकार और निगम यात्री सुविधा के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है. उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान आजमगढ़ डिपो परिसर में साफ-सफाई बेहतर मिली. बाहर से आने वाली बसों के चालक और परिचालक रोडवेज स्टैंड परिसर में आकर रजिस्टर पर आने और जाने का समय लिखेंगे. साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए आने व जाने वाली बसों का अनाउंसमेंट भी कराया जाएगा. ऐसा न करने वाले वाहन के चालक व परिचालक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के साथ जुर्माना भी लगाया जाएगा.
नोडल अधिकारी ने कहा कि रोडवेज के सारे चालक व परिचालक वर्दी और नेमप्लेट के साथ नजर आएंगे. इस नियम का पालन न करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ जुर्माना भी लगाया जाएगा. उन्होंने बताया कि जल्द ही यात्रियों को 3 शौचालय की सुविधा भी उपलब्ध हो जाएगी. कहा कि होली के सीजन में आजमगढ़ और अंबेडकर डिपो ने आय में रीजन में टॉप किया है.
नोडल अधिकारी ने बताया कि बलिया डिपो इस समय थोड़ा दिक्कत में चल रहा. इसका कारण भागलपुर मार्ग बाधित होना है. उन्होंने बताया कि रीजन के बेल्थरा रोड डिपो की हालत में काफी सुधार हुआ है. यहां 10 से 11 हजार रुपये प्रतिदिन का राजस्व पहले आता था लेकिन अब यह बढ़कर 15 हजार रुपए हो गया है. वहीं मऊ के एआरएम को निर्देश दिए गए हैं कि वह हर हाल में रोडवेज परिसर में बसों को खड़ा कराएं. इसके बाद ही उसे रवाना होने दें. कोई भी बसें बाहर से नहीं जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि आजमगढ़ डिपो पर हाईमास्क लाइट के साथ पेयजल की सुविधा को दुरुस्त कर दिया गया है. अन्य सुविधाएं लक्ष्य को पूरा करने वाले डिपो को मुहैया कराई जाएंगी.
यह भी पढ़ें : तिलक समारोह में दो युवक तमंचे से की फायरिंग, जांच के आदेश