ETV Bharat / state

आजमगढ़ः स्किल मैपिंग के बाद प्रवासी मजदूरों को दिलाया जाएगा रोजगार- डीएम - डीएम राजेश कुमार ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की

यूपी के आजमगढ़ डीएम राजेश कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. यह बैठक देश के दूसरे राज्यों से आए प्रवासी मजदूरों को जिले में रोजगार दिलाने के उद्देश्य से की गई. डीएम ने कहा कि स्किल मैपिंग के बाद प्रवासी मजदूरों को जिले में रोजगार दिलाया जाएगा.

azamgarh dm held  meeting with officials
जानकारी देते आजमगढ़ डीएम
author img

By

Published : Jun 13, 2020, 7:41 PM IST

आजमगढ़: जिले में दूसरे राज्य से आए प्रवासी मजदूरों के पास अब रोजगार का संकट मंडरा रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को डीएम राजेश कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. यह बैठक दूसरे राज्यों से आए प्रवासी मजदूरों को रोजगार दिलाने के उद्देश्य से की गई.

प्रवासी मजदूरों की स्किल मैपिंग भी करा दी गई
जनपद में अभी तक 1 लाख 70 हजार प्रवासी मजदूर आ चुके हैं. इसमें से 95 हजार 881 प्रवासी मजदूरों की स्किल मैपिंग भी करा दी गई. रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रवासी मजदूरों की सूची स्वास्थ्य विभाग, पीडब्ल्यूडी, यूबीआई, कौशल विकास मिशन, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, एआरटीओ, जिला युवा कल्याण, अधिकारी खाद्य सुरक्षा, अधिकारी जिला उद्यान, अधिकारी श्रम विभाग मनरेगा होमगार्ड और सिंचाई विभाग के ईमेल आईडी और संबंधित अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर पर भेज दी गई है.

डीएम ने उक्त समस्त संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जो सूची भेजी गई है, उस सूची के अनुसार उनसे संपर्क स्थापित करें. साथ ही उन्हें अपने संबंधित विभागों की तरफ से संचालित योजना के अंतर्गत रोजगार उपलब्ध कराएं. ताकि प्रवासी श्रमिकों को अपने गृह जनपद में आजीविका चलाने में आसानी हो.


लॉकडाउन के कारण बड़ी संख्या में प्रवासी श्रमिक गृह जनपद आ चुके हैं. ऐसे में इन प्रवासी श्रमिकों को अपने गृह जनपद में रोजगार दिलाना एक बड़ी चुनौती है. इन प्रवासी श्रमिकों को रोजगार दिलाने का प्रयास किया जा रहा है.
-राजेश कुमार, जिलाधिकारी

आजमगढ़: जिले में दूसरे राज्य से आए प्रवासी मजदूरों के पास अब रोजगार का संकट मंडरा रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को डीएम राजेश कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. यह बैठक दूसरे राज्यों से आए प्रवासी मजदूरों को रोजगार दिलाने के उद्देश्य से की गई.

प्रवासी मजदूरों की स्किल मैपिंग भी करा दी गई
जनपद में अभी तक 1 लाख 70 हजार प्रवासी मजदूर आ चुके हैं. इसमें से 95 हजार 881 प्रवासी मजदूरों की स्किल मैपिंग भी करा दी गई. रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रवासी मजदूरों की सूची स्वास्थ्य विभाग, पीडब्ल्यूडी, यूबीआई, कौशल विकास मिशन, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, एआरटीओ, जिला युवा कल्याण, अधिकारी खाद्य सुरक्षा, अधिकारी जिला उद्यान, अधिकारी श्रम विभाग मनरेगा होमगार्ड और सिंचाई विभाग के ईमेल आईडी और संबंधित अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर पर भेज दी गई है.

डीएम ने उक्त समस्त संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जो सूची भेजी गई है, उस सूची के अनुसार उनसे संपर्क स्थापित करें. साथ ही उन्हें अपने संबंधित विभागों की तरफ से संचालित योजना के अंतर्गत रोजगार उपलब्ध कराएं. ताकि प्रवासी श्रमिकों को अपने गृह जनपद में आजीविका चलाने में आसानी हो.


लॉकडाउन के कारण बड़ी संख्या में प्रवासी श्रमिक गृह जनपद आ चुके हैं. ऐसे में इन प्रवासी श्रमिकों को अपने गृह जनपद में रोजगार दिलाना एक बड़ी चुनौती है. इन प्रवासी श्रमिकों को रोजगार दिलाने का प्रयास किया जा रहा है.
-राजेश कुमार, जिलाधिकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.