आज जिले के डीएम नागेंद्र प्रताप सिंह ने गरीबों को राशन न देने के आरोप में 40 उचित दर विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई की है. इस कार्रवाई के तहत 31 दुकानों का निलंबन किया गया है. वहीं 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
डीएम ने 31 दुकानों को किया निलंबित
इस विपदा की घड़ी में भी कई ऐसे कोटेदार और उचित राशन दर विक्रेताओं ने अपने कर्तव्यों का निर्वहन नहीं किया है. ऐसे में जिला प्रशासन ने 40 उचित दर विक्रेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है.
इसके साथ ही डीएम ने जनपद के मिठाई के दुकानदारों को अनुमति देते हुए कहा कि ये दुकानें सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खोली जाएंगी. इसके अलावा जनपद में रेस्टोरेंट, नाई की दुकान खोलने पर प्रतिबंध जारी रहेगा. डीएम ने बताया कि प्रवासी मजदूरों के बाहर से आने के कारण भूमि विवाद के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, ऐसे में इसका निपटारा करने के लिए अधिकारियों को लगाया गया है.
इस विपदा की घड़ी में भी कई दुकानदारों ने अपने कर्तव्यों का निर्वहन नहीं किया और गरीबों को राशन उपलब्ध नहीं कराया. इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की गई और जांच में यह शिकायत सही पाई गई. इसी के आधार पर इन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई.
-नागेंद्र प्रताप सिंह, डीएम