आजमगढ़: जनपद में लगातार कोरोना के बढ़ते मरीजों को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन सख्त हो गया है. जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने लॉकडाउन के नियमों का पालन न करने वाले लोगों पर अर्थदंड लगाने का निर्णय लिया है.
डीएम नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सरकार ने लॉकडाउन के दौरान काफी छूट दी थी. साथ ही लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ मास्क लगाने की अपील भी की थी. इसके बाद भी लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है.
डीएम ने कहा कि नियमों का पालन न करने वाले लोगों पर अब अर्थदंड लगाया जाएगा. उन्होंने बताया कि सार्वजनिक स्थल पर बिना मास्क और गमछा लगाए कोई भी किसी से बात करता है तो उस पर समन शुल्क लगाया जाएगा. पहले चरण में 100 रुपये, दूसरे चरण में 100 से 500 और तीसरे चरण में 500 रुपये से अधिक का अर्थदंड लगाया जाएगा.
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि यदि कोई भी व्यक्ति मोटरसाइकिल पर दो लोगों को बैठाये मिलता है तो पहले, दूसरे और तीसरे चरण में उसके ऊपर जुर्माना लगाया जाएगा. चौथी बार लाइसेंस निलंबित किया जाएगा.