आजमगढ़: जिले के कांशीराम कॉलोनी में अवैध रूप से रहने वाले लोगों के विरुद्ध जिला प्रशासन ने अभियान चलाया है. इस अभियान के तहत बड़ी संख्या में लोगों को मकान खाली कराने के लिए चिन्हित भी किया गया है.
अवैध रूप से कालोनी में रहने वालों के खिलाफ प्रशासन ने चलाया अभियान
एसडीएम सदर प्रशांत नायक का कहना है कि जिले में कई कांशीराम आवास कॉलोनी बनाई गई हैं, जहां पर बड़ी संख्या में लोग अवैध रूप से रह भी रहे हैं. ऐसे में प्रशासन ने इन कॉलोनियों में अवैध रूप से रहने वाले लोगों के विरुद्ध अभियान चलाया है. जिसके तहत बड़ी संख्या में कॉलोनियों को सील भी किया गया है और नोटिस भी दिया गया है.
नोटिस जारी करने का एक उद्देश्य यह भी है कि अवैध रूप से रहने वाले लोगों से कॉलोनी को मुक्त कराया जाए. प्रशासन के चलाए गए इस अभियान के विरोध में काशीराम कॉलोनी में रहने वाले लोगों का कहना है कि प्रशासन इन कालोनियों को खाली कराने के नाम पर कॉलोनी में रहने वाले लोगों का उत्पीड़न कर रही है.
कॉलोनी में रहने वाली गीता देवी का कहना है कि वह बर्तन मांजने गई थी और जब वापस लौटी तब उसके कमरे में ताला बंद कर दिया गया, जिसके कारण अब वह सड़क पर हैं.
इसे भी पढ़ें:- आजमगढ़: छात्रों को यातायात नियमों के पालन की दिलाई गयी शपथ