ETV Bharat / state

अखिलेश यादव पर बरसे सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ, कहा सपा गुंडों की पार्टी - आजमगढ़ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ (dinesh lal yadav nirahua) और वाराणसी रेल खंड के एडीआरएम शनिवार को आजमगढ़ पहुंचे और यहां रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना भी साधा.

Etv Bharat
सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ
author img

By

Published : Aug 27, 2022, 6:27 PM IST

आजमगढ़: सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ (dinesh lal yadav nirahua) और वाराणसी रेल खंड के एडीआरएम ने शनिवार को संयुक्त रूप से आजमगढ़ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान यहां के लोगों की समस्याओं से सांसद ने एडीआरएम को अवगत भी कराया. सांसद दिनेश लाल यादव ने कहा कि आजमगढ़ रेलवे स्टेशन को हाईटेक सुविधाओं से लैस करने के साथ गोरखपुर और वाराणसी से जोड़े जाने का प्रयास तेज हो गया है. सांसद दिनेश लाल यादव ने सपा मुखिया के जेल में बंद बाहुबली सांसद के मिलने पर तंज कसते हुए कहा कि सपा गुडों की पार्टी है.

सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ और एडीआरएम राहुल कुमार (Varanasi Rail Section ADRM Rahul Kumar) करीब तीन बजे आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचे और वहां स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान सांसद दिनेश लाल यादव ने कहा कि आजमगढ़ के लोगों की समस्याओं से अवगत कराने के लिए बुलाया गया थे. बैठक में आजमगढ़ से इंटरसिटी चलाने, गोरखपुर और वाराणसी से जोड़ने, प्लेटफाम नंबर एक के चौड़ीकरण करने पर चर्चा हुई. साथ ही आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर एक नई सुविधा के तहत अब कार से सीधे स्टेशन के अंदर प्रवेश पर ट्रेन पकड़ सकते है. उन्होंने कहा कि एक से डेढ़ साल के अंदर आजमगढ़ रेलवे स्टेशन का पूरा कायाकल्प हो जाएगा.

मीडिया से बातचीत करते सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव के आजमगढ़ के दौरे के सियासी मायने, लौंगलता के बहाने अपनी भूमि की निगरानी

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के आजमगढ़ जेल में बंद बाहुबली से मिलने पर निरहुआ ने तंज कसते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी गुंडागर्दी की पार्टी है. अगर वे माफियाओं से नहीं मिलेगें, उनसे बात नहीं करेगें तो वे क्या करेगें. यह तो सभी लोग जानते है. उन्होंने कहा कि आजमगढ़ के लोगों में जो एक भावना जगी है, वो है जनपद को गुंडों माफियाओं से मुक्त करवाना. आजमगढ़ इसीलिए पिछड़ गया क्योंकि ये लोग अपनी मनमानी, गुंडागर्दी, दबंगई करने के साथ जो सरकार की योजनाएं है, उसको अपने में ही बंदरबाट करते थे. इन लोगों ने योजनओं को आम जनता तक पहुंचने नहीं दिया. उन्होंने कहा कि जनता ने भी सही किया है. गुंडा माफियों से मुक्ति के लिए उन्हें जनता ने चुना है इसलिए वे आजमगढ़ को इनसे मुक्त करवाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: 23 अगस्त को सपा मुखिया अखिलेश यादव आएंगे आजमगढ़, बाहुबली रमाकांत से मिलने जाएंगे जेल

आजमगढ़: सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ (dinesh lal yadav nirahua) और वाराणसी रेल खंड के एडीआरएम ने शनिवार को संयुक्त रूप से आजमगढ़ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान यहां के लोगों की समस्याओं से सांसद ने एडीआरएम को अवगत भी कराया. सांसद दिनेश लाल यादव ने कहा कि आजमगढ़ रेलवे स्टेशन को हाईटेक सुविधाओं से लैस करने के साथ गोरखपुर और वाराणसी से जोड़े जाने का प्रयास तेज हो गया है. सांसद दिनेश लाल यादव ने सपा मुखिया के जेल में बंद बाहुबली सांसद के मिलने पर तंज कसते हुए कहा कि सपा गुडों की पार्टी है.

सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ और एडीआरएम राहुल कुमार (Varanasi Rail Section ADRM Rahul Kumar) करीब तीन बजे आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचे और वहां स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान सांसद दिनेश लाल यादव ने कहा कि आजमगढ़ के लोगों की समस्याओं से अवगत कराने के लिए बुलाया गया थे. बैठक में आजमगढ़ से इंटरसिटी चलाने, गोरखपुर और वाराणसी से जोड़ने, प्लेटफाम नंबर एक के चौड़ीकरण करने पर चर्चा हुई. साथ ही आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर एक नई सुविधा के तहत अब कार से सीधे स्टेशन के अंदर प्रवेश पर ट्रेन पकड़ सकते है. उन्होंने कहा कि एक से डेढ़ साल के अंदर आजमगढ़ रेलवे स्टेशन का पूरा कायाकल्प हो जाएगा.

मीडिया से बातचीत करते सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव के आजमगढ़ के दौरे के सियासी मायने, लौंगलता के बहाने अपनी भूमि की निगरानी

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के आजमगढ़ जेल में बंद बाहुबली से मिलने पर निरहुआ ने तंज कसते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी गुंडागर्दी की पार्टी है. अगर वे माफियाओं से नहीं मिलेगें, उनसे बात नहीं करेगें तो वे क्या करेगें. यह तो सभी लोग जानते है. उन्होंने कहा कि आजमगढ़ के लोगों में जो एक भावना जगी है, वो है जनपद को गुंडों माफियाओं से मुक्त करवाना. आजमगढ़ इसीलिए पिछड़ गया क्योंकि ये लोग अपनी मनमानी, गुंडागर्दी, दबंगई करने के साथ जो सरकार की योजनाएं है, उसको अपने में ही बंदरबाट करते थे. इन लोगों ने योजनओं को आम जनता तक पहुंचने नहीं दिया. उन्होंने कहा कि जनता ने भी सही किया है. गुंडा माफियों से मुक्ति के लिए उन्हें जनता ने चुना है इसलिए वे आजमगढ़ को इनसे मुक्त करवाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: 23 अगस्त को सपा मुखिया अखिलेश यादव आएंगे आजमगढ़, बाहुबली रमाकांत से मिलने जाएंगे जेल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.