बांदा: बांदा में बालू के खनन को लेकर एक खनन कारोबारी से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. मामले पर खदान संचालक ने पुलिस अधीक्षक से मिल न्याय की गुहार लगाई है. बिहार के रहने वाले खदान संचालक के मुताबिक असलहों से लैस 6 लोग उनके ऑफिस पहुंचे. वहां पहुंचकर उन बदमाशों ने 20 लाख रुपये की खदान चलाने को लेकर रंगदारी मांगी और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी.
- पूरा मामला नरैनी कोतवाली कस्बे का है.
- बिहार के रहने वाले अंकित राय को बांदा में खनन को लेकर एक नदी में सरकारी पट्टा मिला है.
- खदान संचालक ने अतर्रा कस्बे के रहने वाले जितेंद्र चौरिया पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है.
अतर्रा के रहने वाले जीतेंद्र चौरिया नामक व्यक्ति ने उनसे 20 लाख की रंगदारी मांगी है और न देने पर खदान न चलाने और जान से मारने की धमकी भी दी है. खदान संचालक के मुताबिक बीते रविवार को जीतेंद्र 6 लोगों के साथ नरैनी कस्बे में स्थित इनके ऑफिस आए. जहां पर इनके साथ छीना झपटी कर इन्हें असलहा दिखाएं और धमकाया.
अंकित राय, खदान संचालक