ETV Bharat / state

छत पर सो रहे पति की गला रेतकर हत्या, पत्नी घायल - crime news

आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात छत पर सो रहे पति की अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी. बदमाशों के हमले में पत्नी भी घायल हो गई, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

छत पर सो रहे पति की गला रेतकर हत्या
छत पर सो रहे पति की गला रेतकर हत्या
author img

By

Published : Mar 31, 2021, 3:00 PM IST

आजमगढ़: मुबारकपुर थाना क्षेत्र में बीती रात छत पर सो रहे दंपति पर अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिसमें पति की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना की जानकारी देते एसपी.

दरअसल, मुबारकपुर थाना क्षेत्र के भगतपुरवा अमिलो गांव में दिनेश राम अपनी पत्नी बीना के साथ मंगलवार रात खाना खाकर छत पर सोये थे. जानकारी के अनुसार देर रात नकाबपोश बदमाश छत पर चढ़ गए और धारदार हथियार से दंपति पर हमला कर दिया. बदमाशों ने दिनेश की गला रेत कर हत्या कर दी तो वहीं उसकी पत्नी गम्भीर रूप से घायल हो गई.

इसे भी पढ़ें:- जहरीली शराब का कहर, दो सगे भाइयों समेत तीन की मौत

पत्नी की चीख-पुकार पर परिवार वाले जब तक छत पर पहुंचते तब तक बदमाश मौके से भाग गए थे. परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल पत्नी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

एसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को घटनास्थल से कुछ संदिग्ध तथ्य मिले हैं, जिनके आधार पर जांच हो रही है. हत्या बड़ी निर्ममता के साथ कि गई है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

आजमगढ़: मुबारकपुर थाना क्षेत्र में बीती रात छत पर सो रहे दंपति पर अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिसमें पति की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना की जानकारी देते एसपी.

दरअसल, मुबारकपुर थाना क्षेत्र के भगतपुरवा अमिलो गांव में दिनेश राम अपनी पत्नी बीना के साथ मंगलवार रात खाना खाकर छत पर सोये थे. जानकारी के अनुसार देर रात नकाबपोश बदमाश छत पर चढ़ गए और धारदार हथियार से दंपति पर हमला कर दिया. बदमाशों ने दिनेश की गला रेत कर हत्या कर दी तो वहीं उसकी पत्नी गम्भीर रूप से घायल हो गई.

इसे भी पढ़ें:- जहरीली शराब का कहर, दो सगे भाइयों समेत तीन की मौत

पत्नी की चीख-पुकार पर परिवार वाले जब तक छत पर पहुंचते तब तक बदमाश मौके से भाग गए थे. परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल पत्नी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

एसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को घटनास्थल से कुछ संदिग्ध तथ्य मिले हैं, जिनके आधार पर जांच हो रही है. हत्या बड़ी निर्ममता के साथ कि गई है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.