ETV Bharat / state

वाहन की टक्कर से एसएसबी जवान की मौत, बिहार में थी तैनाती, छुट्टी पर आया था घर - आजमगढ़ हादसा

छुट्टी पर घर आए एसएसबी जवान को वाहन ने टक्कर मार दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के दौरान जवान की मौत (Azamgarh accident ssb jawan death) हो गई.

http://10.10.50.75:6060/reg-lowres/18-November-2023/up-azm-ssbjavankimautinazamgarh-vis-up10143_18112023183239_1811f_1700312559_728.jpg
http://10.10.50.75:6060/reg-lowres/18-November-2023/up-azm-ssbjavankimautinazamgarh-vis-up10143_18112023183239_1811f_1700312559_728.jpg
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 18, 2023, 7:03 PM IST

आजमगढ़ : जिले के जहानागंज इलाके के रहने वाले एसएसबी जवान को वाहन ने टक्कर मार दी. इसके वह गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसा गुरुवार को हुआ था. उसे आजमगढ़ से लखनऊ रेफर किया गया था. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना के बाद से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. शनिवार को जवान का शव गांव पहुंचा तो ग्रामीण भी गमगीन हो गए.

सामान खरीदने के लिए मऊ गया था जवान : जहानागंज के हथौता गांव निवासी नागेंद्र यादव पुत्र हरिकेश यादव एसएसबी में जवान थे. वह 2014 में बिहार प्रांत में एसएसबी में तैनात हुए थे. नागेंद्र अभी अविवाहित थे. वह तीन भाइयों में दूसरे नंबर के थे. कुछ दिनों पूर्व ही वह छुट्टी पर घर आए थे. परिजनों के अनुसार 16 नवंबर को वह सामान खरीदने के लिए मऊ जिले के चिरैयाकोट बाजार गए थे. वापस लौटते समय बबुरा बाजार के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए.

लखनऊ में चल रहा था इलाज : हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने परिजनों को घटना की जानकारी दी. पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. जवान को जिला मुख्यालय स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जवान को लखनऊ रेफर कर दिया. परिजनों ने जवान को लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती कराया था. वहां इलाज के दौरान मौत हो गई. शनिवार को एसएसबी जवान का शव लखनऊ से घर पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया.

यह भी पढ़ें : कैंटर ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में मारी टक्कर, अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे एक व्यक्ति की मौत और कई घायल

आजमगढ़ : जिले के जहानागंज इलाके के रहने वाले एसएसबी जवान को वाहन ने टक्कर मार दी. इसके वह गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसा गुरुवार को हुआ था. उसे आजमगढ़ से लखनऊ रेफर किया गया था. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना के बाद से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. शनिवार को जवान का शव गांव पहुंचा तो ग्रामीण भी गमगीन हो गए.

सामान खरीदने के लिए मऊ गया था जवान : जहानागंज के हथौता गांव निवासी नागेंद्र यादव पुत्र हरिकेश यादव एसएसबी में जवान थे. वह 2014 में बिहार प्रांत में एसएसबी में तैनात हुए थे. नागेंद्र अभी अविवाहित थे. वह तीन भाइयों में दूसरे नंबर के थे. कुछ दिनों पूर्व ही वह छुट्टी पर घर आए थे. परिजनों के अनुसार 16 नवंबर को वह सामान खरीदने के लिए मऊ जिले के चिरैयाकोट बाजार गए थे. वापस लौटते समय बबुरा बाजार के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए.

लखनऊ में चल रहा था इलाज : हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने परिजनों को घटना की जानकारी दी. पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. जवान को जिला मुख्यालय स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जवान को लखनऊ रेफर कर दिया. परिजनों ने जवान को लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती कराया था. वहां इलाज के दौरान मौत हो गई. शनिवार को एसएसबी जवान का शव लखनऊ से घर पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया.

यह भी पढ़ें : कैंटर ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में मारी टक्कर, अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे एक व्यक्ति की मौत और कई घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.