आजमगढ़: शहर कोतवाली क्षेत्र के बाग लखराव के पास शनिवार की सुबह फिल्मी स्टाइल में पुलिस और दुर्दांत बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में सुजीत सिंह उर्फ भकोले गोली लगने से घायल हो गया. जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सुजीत जिले के टापटेन अपराधियों की सूची में शामिल था. पुलिस काफी दिनों से उसकी तलाश में जुटी हुई थी.
-
#कोतवाली थानाक्षेत्र का टॉप 10 अपराधी व हिस्ट्रीशीटर पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार,अवैध असलहा-कारतूस बरामद
— AZAMGARH POLICE (@azamgarhpolice) August 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
➡️ हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, डकैती जैसे गम्भीर अपराधों में 47 अभियोग पंजीकृत हैं।#UPPolice#adgzonevaranasi#digazamgarh#UPPInNews pic.twitter.com/i0lnpRxXqp
">#कोतवाली थानाक्षेत्र का टॉप 10 अपराधी व हिस्ट्रीशीटर पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार,अवैध असलहा-कारतूस बरामद
— AZAMGARH POLICE (@azamgarhpolice) August 19, 2023
➡️ हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, डकैती जैसे गम्भीर अपराधों में 47 अभियोग पंजीकृत हैं।#UPPolice#adgzonevaranasi#digazamgarh#UPPInNews pic.twitter.com/i0lnpRxXqp#कोतवाली थानाक्षेत्र का टॉप 10 अपराधी व हिस्ट्रीशीटर पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार,अवैध असलहा-कारतूस बरामद
— AZAMGARH POLICE (@azamgarhpolice) August 19, 2023
➡️ हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, डकैती जैसे गम्भीर अपराधों में 47 अभियोग पंजीकृत हैं।#UPPolice#adgzonevaranasi#digazamgarh#UPPInNews pic.twitter.com/i0lnpRxXqp
इसे भी पढ़ें-शादीशुदा प्रेमिका को प्रेमी के साथ पति-ससुर ने पकड़ा, पेड़ से बांधकर दी सजा
भागते हुए बाइक सहित गिरा बदमाश
इस सूचना पर पुलिस टीम बाग लखराव के पास बदमाश को पकड़ने के लिए घेराबंदी कर ली. कोतवाल ने बदमाश को ललकारा तो वह अपनी बाइक मोड़कर भागने लगा. तेजी व हड़बड़ाहट में मोटर साइकिल फिसल जाने के कारण बदमाश गिर गया. अपने आप को पुलिस से घिरा देखकर बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगा. जिस पर पुलिस टीम ने जवाबी फायरिंग की, जिससे बदमाश घायल होकर गिर गया. इसके बाद पुलिस पास जाकर निरीक्षण किया तो बदमाश के बायें पैर में घुटने के ऊपर गोली लगी थी. तलाशी के दौरान 700 रुपये, 1 देशी तमंचा, 1 खोखा कारतूस, 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 1 मोटर साइकिल बरामद हुआ.
पूछताछ में खुले चौंकाने वाले राज
कोतवाल राजकुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ करने पर घायल बदमाश ने अपना नाम सुजीत सिंह उर्फ भकोले (35) निवासी उकरौड़ा थाना बताया. उसने कहा कि उसके ऊपर कई मुकदमें हैं. मुकदमे की पैरवी में काफी पैसा खर्च होता है. इसलिये पैसे की व्यस्था के लिए किसी से लूट के उद्देश्य से जा रहा था. बता दें कि सुजीत पर करीब 46 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.
इसे भी पढ़ें-मानसिक रूप से विक्षिप्त युवती फिर हुई गर्भवती, गांव के लोग पिता पर लगा रहे रेप का आरोप