ETV Bharat / state

फिल्मी स्टाइल में मुठभेड़, भागते हुए बाइक सहित गिरा दुर्दांत बदमाश तो पुलिस पर शुरू कर दी फायरिंग - बदमाश सुजीत सिंह गिरफ्तार

यूपी के आजमगढ़ में पुलिस और दुर्दांत बदमाश (Deadly miscreant) के बीच फिल्मी स्टाइल में मुठभेड़ (Encounter in Azamgarh) हुई. इसके बाद पुलिस की गोली लगने से घायल बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

Encounter in Azamgarh
Encounter in Azamgarh
author img

By

Published : Aug 19, 2023, 3:50 PM IST

आजमगढ़: शहर कोतवाली क्षेत्र के बाग लखराव के पास शनिवार की सुबह फिल्मी स्टाइल में पुलिस और दुर्दांत बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में सुजीत सिंह उर्फ भकोले गोली लगने से घायल हो गया. जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सुजीत जिले के टापटेन अपराधियों की सूची में शामिल था. पुलिस काफी दिनों से उसकी तलाश में जुटी हुई थी.

  • #कोतवाली थानाक्षेत्र का टॉप 10 अपराधी व हिस्ट्रीशीटर पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार,अवैध असलहा-कारतूस बरामद
    ➡️ हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, डकैती जैसे गम्भीर अपराधों में 47 अभियोग पंजीकृत हैं।#UPPolice#adgzonevaranasi#digazamgarh#UPPInNews pic.twitter.com/i0lnpRxXqp

    — AZAMGARH POLICE (@azamgarhpolice) August 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेरा
एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल के मुताबिक, शनिवार की सुबह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजकुमार सिंह टीम के साथ चेकिंग करते हुए हाफिजपुर चौराहे पर पहुंचे. यहां पर पूर्व से प्रभारी चौकी बलरामपुर संजय तिवारी व प्रभारी स्वाट टीम श्रीप्रकाश शुक्ला मौजूद थे. इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम उकरौड़ा का रहने वाला दुर्दांत अपराधी सुजीत सिंह उर्फ भकोले पुत्र श्रीभगवान सिंह किसी अपराध को अंजाम देने के लिए करतालपुर चौराहे की तरफ से आजमगढ़ शहर की तरफ अवैध असलहे के साथ आ रहा है.

इसे भी पढ़ें-शादीशुदा प्रेमिका को प्रेमी के साथ पति-ससुर ने पकड़ा, पेड़ से बांधकर दी सजा

भागते हुए बाइक सहित गिरा बदमाश
इस सूचना पर पुलिस टीम बाग लखराव के पास बदमाश को पकड़ने के लिए घेराबंदी कर ली. कोतवाल ने बदमाश को ललकारा तो वह अपनी बाइक मोड़कर भागने लगा. तेजी व हड़बड़ाहट में मोटर साइकिल फिसल जाने के कारण बदमाश गिर गया. अपने आप को पुलिस से घिरा देखकर बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगा. जिस पर पुलिस टीम ने जवाबी फायरिंग की, जिससे बदमाश घायल होकर गिर गया. इसके बाद पुलिस पास जाकर निरीक्षण किया तो बदमाश के बायें पैर में घुटने के ऊपर गोली लगी थी. तलाशी के दौरान 700 रुपये, 1 देशी तमंचा, 1 खोखा कारतूस, 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 1 मोटर साइकिल बरामद हुआ.


पूछताछ में खुले चौंकाने वाले राज
कोतवाल राजकुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ करने पर घायल बदमाश ने अपना नाम सुजीत सिंह उर्फ भकोले (35) निवासी उकरौड़ा थाना बताया. उसने कहा कि उसके ऊपर कई मुकदमें हैं. मुकदमे की पैरवी में काफी पैसा खर्च होता है. इसलिये पैसे की व्यस्था के लिए किसी से लूट के उद्देश्य से जा रहा था. बता दें कि सुजीत पर करीब 46 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.

इसे भी पढ़ें-मानसिक रूप से विक्षिप्त युवती फिर हुई गर्भवती, गांव के लोग पिता पर लगा रहे रेप का आरोप




आजमगढ़: शहर कोतवाली क्षेत्र के बाग लखराव के पास शनिवार की सुबह फिल्मी स्टाइल में पुलिस और दुर्दांत बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में सुजीत सिंह उर्फ भकोले गोली लगने से घायल हो गया. जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सुजीत जिले के टापटेन अपराधियों की सूची में शामिल था. पुलिस काफी दिनों से उसकी तलाश में जुटी हुई थी.

  • #कोतवाली थानाक्षेत्र का टॉप 10 अपराधी व हिस्ट्रीशीटर पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार,अवैध असलहा-कारतूस बरामद
    ➡️ हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, डकैती जैसे गम्भीर अपराधों में 47 अभियोग पंजीकृत हैं।#UPPolice#adgzonevaranasi#digazamgarh#UPPInNews pic.twitter.com/i0lnpRxXqp

    — AZAMGARH POLICE (@azamgarhpolice) August 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराएसपी सिटी शैलेन्द्र लाल के मुताबिक, शनिवार की सुबह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजकुमार सिंह टीम के साथ चेकिंग करते हुए हाफिजपुर चौराहे पर पहुंचे. यहां पर पूर्व से प्रभारी चौकी बलरामपुर संजय तिवारी व प्रभारी स्वाट टीम श्रीप्रकाश शुक्ला मौजूद थे. इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम उकरौड़ा का रहने वाला दुर्दांत अपराधी सुजीत सिंह उर्फ भकोले पुत्र श्रीभगवान सिंह किसी अपराध को अंजाम देने के लिए करतालपुर चौराहे की तरफ से आजमगढ़ शहर की तरफ अवैध असलहे के साथ आ रहा है.

इसे भी पढ़ें-शादीशुदा प्रेमिका को प्रेमी के साथ पति-ससुर ने पकड़ा, पेड़ से बांधकर दी सजा

भागते हुए बाइक सहित गिरा बदमाश
इस सूचना पर पुलिस टीम बाग लखराव के पास बदमाश को पकड़ने के लिए घेराबंदी कर ली. कोतवाल ने बदमाश को ललकारा तो वह अपनी बाइक मोड़कर भागने लगा. तेजी व हड़बड़ाहट में मोटर साइकिल फिसल जाने के कारण बदमाश गिर गया. अपने आप को पुलिस से घिरा देखकर बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगा. जिस पर पुलिस टीम ने जवाबी फायरिंग की, जिससे बदमाश घायल होकर गिर गया. इसके बाद पुलिस पास जाकर निरीक्षण किया तो बदमाश के बायें पैर में घुटने के ऊपर गोली लगी थी. तलाशी के दौरान 700 रुपये, 1 देशी तमंचा, 1 खोखा कारतूस, 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 1 मोटर साइकिल बरामद हुआ.


पूछताछ में खुले चौंकाने वाले राज
कोतवाल राजकुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ करने पर घायल बदमाश ने अपना नाम सुजीत सिंह उर्फ भकोले (35) निवासी उकरौड़ा थाना बताया. उसने कहा कि उसके ऊपर कई मुकदमें हैं. मुकदमे की पैरवी में काफी पैसा खर्च होता है. इसलिये पैसे की व्यस्था के लिए किसी से लूट के उद्देश्य से जा रहा था. बता दें कि सुजीत पर करीब 46 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.

इसे भी पढ़ें-मानसिक रूप से विक्षिप्त युवती फिर हुई गर्भवती, गांव के लोग पिता पर लगा रहे रेप का आरोप




ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.