ETV Bharat / state

आजमगढ़: अजय कुमार लल्लू ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा - आजमगढ़ की ताजा खबर

यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने आजमगढ़ जिले में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि योगी सरकार हवा हवाई दौरे में व्यस्त है और बाढ़ पीड़ितों के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है.

etv bharat
जानकारी देते कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू.
author img

By

Published : Aug 10, 2020, 6:17 PM IST

आजमगढ़: यूपी कांग्रेस अध्यक्ष ने सोमवार को सगड़ी तहसील के टेकनपुर जोकहरा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन और योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि योगी सरकार हवा हवाई दौरा करने नें व्यस्त है और प्रदेश की जनता त्रस्त है.

ईटीवी भारत से बातचीत में यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि प्रदेश के 36 से अधिक जिले बाढ़ की चपेट में हैं और लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि जब नदियों में पानी ज्यादा डिस्चार्ज हुआ और पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित किया गया. उसके बावजूद भी सरकार ने बांधों की देखभाल नहीं की. वहीं दूसरी तरफ सीएम योगी बांधों की रखवाली करने की दुहाई दे रहे हैं.

अजय कुमार लल्लू ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा.

लल्लू ने कहा कि जिस तरह से जिले में रिंग बांध टूटा है और इससे 40 गांव बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं. किसानों की फसल बर्बाद हो गई और लोगों के घरों में पानी भर गया, जिस कारण उनके खाने-पीने के साथ-साथ पशुओं के चारे की भी समस्या हो रही है. प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बाढ़ से पूरा प्रदेश प्रभावित है और प्रदेश सरकार बैठकर सिर्फ तमाशा देख रही है.

नुकसान हुए फसलों पर किसानों को मुआवजा देने की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि नदी के किनारे, जो भी बांध बनाए गए हैं. उन सभी की मरम्मत कराने के साथ ही किसानों को गन्ने के बकाया का भी भुगतान किया जाए.


बता दें कि जिले के सगड़ी तहसील के टेकन पुरा में 7 दिन पहले रिंग बांध टूट गया था. हालांकि रविवार देर रात प्रशासन ने बांध की मरम्मत की. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 20 अगस्त से चलने वाली विधानसभा में इस मुद्दे को उठाया जाएगा.

आजमगढ़: यूपी कांग्रेस अध्यक्ष ने सोमवार को सगड़ी तहसील के टेकनपुर जोकहरा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन और योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि योगी सरकार हवा हवाई दौरा करने नें व्यस्त है और प्रदेश की जनता त्रस्त है.

ईटीवी भारत से बातचीत में यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि प्रदेश के 36 से अधिक जिले बाढ़ की चपेट में हैं और लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि जब नदियों में पानी ज्यादा डिस्चार्ज हुआ और पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित किया गया. उसके बावजूद भी सरकार ने बांधों की देखभाल नहीं की. वहीं दूसरी तरफ सीएम योगी बांधों की रखवाली करने की दुहाई दे रहे हैं.

अजय कुमार लल्लू ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा.

लल्लू ने कहा कि जिस तरह से जिले में रिंग बांध टूटा है और इससे 40 गांव बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं. किसानों की फसल बर्बाद हो गई और लोगों के घरों में पानी भर गया, जिस कारण उनके खाने-पीने के साथ-साथ पशुओं के चारे की भी समस्या हो रही है. प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बाढ़ से पूरा प्रदेश प्रभावित है और प्रदेश सरकार बैठकर सिर्फ तमाशा देख रही है.

नुकसान हुए फसलों पर किसानों को मुआवजा देने की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि नदी के किनारे, जो भी बांध बनाए गए हैं. उन सभी की मरम्मत कराने के साथ ही किसानों को गन्ने के बकाया का भी भुगतान किया जाए.


बता दें कि जिले के सगड़ी तहसील के टेकन पुरा में 7 दिन पहले रिंग बांध टूट गया था. हालांकि रविवार देर रात प्रशासन ने बांध की मरम्मत की. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 20 अगस्त से चलने वाली विधानसभा में इस मुद्दे को उठाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.