ETV Bharat / state

सपा के गढ़ में सीएम योगी बोले-10 मार्च को निकाल देंगे सपा के गुंडों की गर्मी - latest news of Azamgarh

आजमगढ़ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को विधानसभा सदर के करतालपुर में भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में चुनाव प्रचार करने पहुंचे. उन्होंने कहा कि समाजवादी पाटी माफिया, गुंडा और आतंकवादियों को प्रेरित करती है.

etv bharat
अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ Chief Minister Yogi Adityanath आजमगढ़ पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ Chief Minister Yogi Adityanath reached Azamgarh UP Assembly Election 2022 Uttar Pradesh Assembly Election 2022 up election news in hindi up election 2022 district wise उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव यूपी विधानसभा चुनाव 2022 सीएम योगी की हुंकार cm yogi adityanath आजमगढ़ की खबर latest news of Azamgarh etv bharat up news
author img

By

Published : Mar 2, 2022, 8:24 PM IST

आजमगढ़: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को विधानसभा सदर के करतालपुर में भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में चुनाव प्रचार करने पहुंचे. यहां जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि तीसरे चरण के बाद सपा के नेता विदेश भागने के लिए टिकट बुक करा लिए हैं. सपा के गुर्गे नेपाल भागने न पाये इसके लिए निगरानी बढ़ा दी गयी है और 10 मार्च के बाद उनकी गर्मी यही उतारेंगे. सीएम योगी ने कहा कि सपा ने कब्रिस्तान का ही विकास किया है. जबकि भाजपा सरकार सुरक्षा सबको दे रही है. माफियाओं को रौंदने का काम किया गया है. उन्होंने कहा कि बुलडोजर बोलता नहीं, बोलती बंद करता है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पाटी माफिया, गुंडा, और आतंकवादियों को प्रेरित करती है. उन्होंने जनता से अपील की कि आजमगढ़ की 10 सीटों को जिताएं.

सीएम योगी

इसे भी पढ़ेंः बुलडोजर के भय से थर-थर कांप रहे माफिया : योगी
मुख्यमंत्री ने मंच से विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि पांच चरणों का मतदान खत्म हो चुका हैं. छठवें चरण आ चुका है. रुझान में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिल रहा है. छठवें में जोरदार छक्का लगेंगे और भाजपा का स्कोर 275 पार होगी. उन्होंने कहा कि 'वर्ष 2017 के पहले बिजली मिलती थी? जाति धर्म देखकर पहले बिजली दी जाती थी. कोरोना में सबको वैक्सीन दी जा रही है. लोगों को मुफ्त वैक्सिनेशन किया जा रहा है. अगर सपा और बसपा की सरकार रहती तो ये बाजारों में बिक जाती. उन्होंने कहा कि आज सभी को राशन, दवा, बिजली मिल रही है. भाजपा में सबको सुरक्षा और सबको सम्मान दिया जा रहा है.'

सीएम योगी ने कहा कि आजमगढ़ के लोगों को विश्वविद्यालय, एक्सप्रेस-वे, सड़क, एयरपोर्ट भी दिया. लोगों के रोजगार और विकास के लिए हमेशा कार्य किया था. सपा विकास की बात करती है लेकिन एक भी विकास बता नहीं सकती है. सपा सरकार में केवल कब्रिस्तान का विकास हुआ है. उन्होंने कहा कि सपा ने आजमगढ़ के सामने पहचान का संकट खड़ा दिया है. एक सप्ताह पहले अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट में 38 दोषियों को फांसी दी है. जो आतंकवादी सजा पाये, उसमें कुछ का सम्बनध आजमगढ़ से है. एक आतंकवादी का पिता सपा के सक्रिय सदस्य भी है.

सीएम योगी ने कहा कि 'मैं पूछना चाहता हूं कि जनपदवासियों की कोरोना काल में वे खुद तीन बार दौरा किए लेकिन यहां के सांसद नहीं आये. जब चुनाव की आहट हुई तब वह आपके बीच में आए, इससे पहले गायब थे. यही नहीं इस बीच आजमगढ़ में एक दुर्भाग्यपूण जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत हो गयी. इसमें सपा का प्रत्याशी भी लिप्त है. ऐसा कोई नाजायज काम नहीं है, जो समाजवादी पार्टी न करती हो.' उन्होंने कहा कि 'जब माफियाओं और गुडों पर बुलडोजर चलता है तो सपा को दर्द होता है. लेकिन बुलडोजर केवल माफियाओं और गुंडो पर ही नहीं, बल्कि बुलडोजर हाईवे और सड़क भी बनाता है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आजमगढ़: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को विधानसभा सदर के करतालपुर में भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में चुनाव प्रचार करने पहुंचे. यहां जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि तीसरे चरण के बाद सपा के नेता विदेश भागने के लिए टिकट बुक करा लिए हैं. सपा के गुर्गे नेपाल भागने न पाये इसके लिए निगरानी बढ़ा दी गयी है और 10 मार्च के बाद उनकी गर्मी यही उतारेंगे. सीएम योगी ने कहा कि सपा ने कब्रिस्तान का ही विकास किया है. जबकि भाजपा सरकार सुरक्षा सबको दे रही है. माफियाओं को रौंदने का काम किया गया है. उन्होंने कहा कि बुलडोजर बोलता नहीं, बोलती बंद करता है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पाटी माफिया, गुंडा, और आतंकवादियों को प्रेरित करती है. उन्होंने जनता से अपील की कि आजमगढ़ की 10 सीटों को जिताएं.

सीएम योगी

इसे भी पढ़ेंः बुलडोजर के भय से थर-थर कांप रहे माफिया : योगी
मुख्यमंत्री ने मंच से विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि पांच चरणों का मतदान खत्म हो चुका हैं. छठवें चरण आ चुका है. रुझान में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिल रहा है. छठवें में जोरदार छक्का लगेंगे और भाजपा का स्कोर 275 पार होगी. उन्होंने कहा कि 'वर्ष 2017 के पहले बिजली मिलती थी? जाति धर्म देखकर पहले बिजली दी जाती थी. कोरोना में सबको वैक्सीन दी जा रही है. लोगों को मुफ्त वैक्सिनेशन किया जा रहा है. अगर सपा और बसपा की सरकार रहती तो ये बाजारों में बिक जाती. उन्होंने कहा कि आज सभी को राशन, दवा, बिजली मिल रही है. भाजपा में सबको सुरक्षा और सबको सम्मान दिया जा रहा है.'

सीएम योगी ने कहा कि आजमगढ़ के लोगों को विश्वविद्यालय, एक्सप्रेस-वे, सड़क, एयरपोर्ट भी दिया. लोगों के रोजगार और विकास के लिए हमेशा कार्य किया था. सपा विकास की बात करती है लेकिन एक भी विकास बता नहीं सकती है. सपा सरकार में केवल कब्रिस्तान का विकास हुआ है. उन्होंने कहा कि सपा ने आजमगढ़ के सामने पहचान का संकट खड़ा दिया है. एक सप्ताह पहले अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट में 38 दोषियों को फांसी दी है. जो आतंकवादी सजा पाये, उसमें कुछ का सम्बनध आजमगढ़ से है. एक आतंकवादी का पिता सपा के सक्रिय सदस्य भी है.

सीएम योगी ने कहा कि 'मैं पूछना चाहता हूं कि जनपदवासियों की कोरोना काल में वे खुद तीन बार दौरा किए लेकिन यहां के सांसद नहीं आये. जब चुनाव की आहट हुई तब वह आपके बीच में आए, इससे पहले गायब थे. यही नहीं इस बीच आजमगढ़ में एक दुर्भाग्यपूण जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत हो गयी. इसमें सपा का प्रत्याशी भी लिप्त है. ऐसा कोई नाजायज काम नहीं है, जो समाजवादी पार्टी न करती हो.' उन्होंने कहा कि 'जब माफियाओं और गुडों पर बुलडोजर चलता है तो सपा को दर्द होता है. लेकिन बुलडोजर केवल माफियाओं और गुंडो पर ही नहीं, बल्कि बुलडोजर हाईवे और सड़क भी बनाता है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.