आजमगढ़: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा हाईस्कूल का आज रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. आजमगढ़ जनपद के सर्वोदय इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली अंशिका राज यादव ने 97.2 प्रतिशत अंक हासिल कर जनपद का नाम रोशन किया है. बेहद सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाली अंशिका राज यादव ने कड़ी मेहनत कर जिले में दूसरा स्थान ग्रहण किया है.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए अंशिका यादव ने बताया कि 3 वर्ष पहले पिता की मौत हो चुकी है, जिसके बाद परवरिश उनके चाचा अनिल यादव और मां ने की. अंशिका का कहना है कि पिता का सपना फाइटर पायलट बनाने का था और मां का सपना था कि मैं परीक्षा में टॉप करूं. जिले में दूसरा स्थान हासिल करके अंशिका ने अपनी मां के सपने को पूरा कर दिया है. अब फाइटर पायलट बन पिता के सपने को पूरा करना अंशिका का मुख्य मकसद है.
अपनी सफलता से उत्साहित अंशिका का कहना है कि नियमित पढ़ाई करती थीं. पढ़ाई के दौरान वे कभी टाइम नहीं देखा करती थीं. हर टॉपिक को अच्छी तरह से अंशिका ने पढ़ा करती थीं.
अंशिका के चाचा अनिल कुमार यादव का कहना है कि अंशिका का पूरा ख्याल रखा जाता था. इसके साथ ही जो समस्याएं आती थीं उसका समाधान कराया जाता था, जिससे अंशिका अपने लक्ष्य को हासिल कर सकें. वहीं इस बारे में स्कूल के प्रबंधक राजेंद्र यादव का कहना है कि जिस तरह से मध्यम परिवार की बच्ची ने आजमगढ़ जनपद का नाम रोशन किया है, निश्चित रूप से सराहनीय है. यह उन बच्चों के लिए भी प्रेरणा की स्रोत है, जो कई कारणों से मेरिट में स्थान पाने से बच जाते हैं. ऐसे बच्चों को निश्चित रूप से अंशिका से प्रेरणा लेने की जरूरत है.