आजमगढ़ : प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा जिला अध्यक्ष पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर भाजपा महामंत्री ने सदर अस्पताल के एक स्वास्थ्य अधिकारी और एक डॉक्टर के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है.
शहर कोतवाली में भाजपा महामंत्री अमित कुमार राय ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि वह पांच दिन पूर्व 21 अप्रैल को एक मरीज को देखने जिला अस्पताल पहुंचे थे कि तभी सीएमएस और अन्य लोगों के सामने जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ. चंद्रहास सार्वजनिक तौर पर सीएम योगी आदित्यानाथ और भाजपा जिलाध्यक्ष ध्रुव कुमार सिंह आदि पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते सुने गए. जब उन्होंने इसका विरोध किया और मोबाइल निकालकर वीडियो बनाने लगे तो वे भागने लगे. वे उनसे उनका नाम पूछते रहे लेकिन उन्होंने अपना नाम नहीं बताया.
इसे भी पढ़ेंः महंत नृत्य गोपाल दास की हालत में सुधार, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लिया आशीर्वाद
इस घटना से वे मानसिक रूप से आहत हुए. भाजपा महामंत्री की तहरीर पर पुलिस ने स्वास्थ्य अधिकारी और डॉक्टर के खिलाफ तहरीर दर्जकर मामले की छानबीन में जुट गए हैं. वहीं, शहर कोतवाल डी.के गुप्ता ने बताया कि भाजपा महामंत्री की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है. छानबीन के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप