आजमगढ़ः जिला प्रशासन ने जनपद में सरकारी भूमि पर अवैध काबिज लोगों के खिलाफ अतिक्रमण अभियान चलाया है. इस अभियान के तहत सरकारी भूमि पर हुए अवैध कब्जे से जमीनों को मुक्त कराया जाएगा. साथ ही उन जमीनों पर पार्क और रोजगार के साधन उपलब्ध कराए जाएंगे.
अवैध काबिज लोगों के खिलाफ अभियान
- सरकारी जमीनों को अवैध कब्जे से मुक्त कराने के लिए जिला प्रशासन ने अतिक्रमण अभियान चलाया है.
- 25 दिन तक चलने वाले इस अभियान में कब्जे वाली जमीनों को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाएगा.
- दोबारा इन जमीनों पर अतिक्रमण न हो इसके लिए फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी और अभिलेखीकरण भी कराया जाएगा.
- वहीं इन जमीनों पर मनरेगा के तहत विकास कार्य कराए जाएंगे.
- अभियान के तहत अभी तक 411 लोगों से जमीनों को मुक्त कराया जा चुका है
इसे भी पढ़ें- शिक्षा के मंदिर में लगता है डर, टूटी हुई बाउंड्री और गंदा पड़ा शौचालय घर
सार्वजनिक भूमि को अवैध काबिज लोगों से मुक्त कराने के लिए अतिक्रमण अभियान चलाया गया है. इस अभियान के तहत सार्वजनिक भूमि को अवैध काबिज लोगों के अतिक्रमण से मुक्त कराया जाएगा. अतिक्रमण से मुक्त कराने के बाद इन जमीनों पर मनरेगा के तहत पार्क बनाने के साथ ही रोजगार की भी व्यवस्था की जाएगी. इस पूरे प्रक्रिया की प्लानिंग की जा चुकी है.
-आनंद कुमार शुक्ला, मुख्य विकास अधिकारी