आजमगढ़ः पूरे देश में चल रहे लॉकडाउन के कारण इस बार ईद का त्योहार काफी हल्का नजर आ रहा है. सबसे खास बात तो यह है कि ईद के त्योहार पर सबसे ज्यादा सभी घरों में बनने वाली सेवई बाजार में बिकने तो आई है पर खरीदार नहीं है.
जनपद के तकिया में सेवई का कारोबार करने वाले साहिल का कहना है कि ईद के 5 दिन पहले से ही सेवई की खरीदारी शुरू हो जाती है. बड़ी संख्या में ग्राहक आकर अपने घरों पर सेवइयां लेकर जाते हैं. इस बार पूरे देश में चल रहे लॉकडाउन के कारण सेवइयां तो बाजार में आई हैं पर खरीदने वाले खरीदार नहीं हैं. इसके कारण हम लोगों को निराश होना पड़ रहा है.
साहिल का कहना है कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार बिक्री 80% से अधिक की घटी है, जिसके कारण हम लोग निराश हो रहे हैं. वहीं सेवई का कारोबार करने वाले अरशद का कहना है कि इस लॉकडाउन के कारण हम लोगों का व्यापार बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. लोग संक्रमण के कारण घरों से नहीं निकल रहे हैं और न ही सेवइयां खरीदने आ रहे हैं. यही कारण है कि विगत वर्ष की अपेक्षा इस बार हम लोगों का कारोबार काफी कम हुआ है.
इसे भी पढ़ें- आजमगढ़: लॉकडाउन ने तोड़ी ब्लैक पॉटरी कारोबारियों की कमर, ईटीवी भारत पर छलका दर्द
बता दें कि जनपद में कोरोना के 30 मरीज पाए गए हैं. इसके बाद से जिला प्रशासन ने जनपद वासियों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाने की अपील करते हुए ईद के त्योहार में भी गले न मिलने की अपील की थी. यही कारण है कि अलविदा की नमाज के लिए भी मुस्लिम घरों से नहीं निकले.