ETV Bharat / state

भाई ने चाकू से गला रेतकर बहन को उतारा मौत के घाट, जानिए क्या है वजह? - Brother killed his sister in Azamgarh

आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र में बहन द्वारा घर में भोजन न बनाने पर सिरफिरे भाई ने पहले बहन की पिटाई की और फिर चाकू से गला रेतकर उसकी निर्मम हत्या कर दी.

etv bharat
मुबारकपुर थाना क्षेत्र
author img

By

Published : May 23, 2022, 8:40 PM IST

आजमगढ़ः जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र में बहन द्वारा घर में भोजन न बनाने पर सिरफिरे भाई ने पहले बहन की पिटाई की और फिर चाकू से गला रेतकर उसकी निर्मम हत्या कर दी. पुलिस हत्यारोपी भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

दरअसल, मुबारकपुर थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव निवासी अतिउल्लाह और उनकी पत्नी का करीब दस वर्ष पूर्व निधन हो गया था. मृतक के दो बेटा व एक बेटी है. बड़ा पुत्र अफरोज(40) अपने परिवार के साथ मऊ जनपद में रहता है. घर में अफरोज की बहन हाजरा खातून(23) और उसका छोटा विवाहित भाई नौशाद उर्फ मनकू साथ में रहते हैं. सोमवार की दोपहर नौशाद मजदूरी करने के बाद घर पहुंचा और बड़ी बहन से भोजन मांगा. बड़ी बहन ने भोजन नहीं बनने की बात कही, जिस पर नौसाद ने आपा खो दिया और बहन को पीटना शुरू कर दिया. इससे भी मन नहीं भरा तो घर में रखे चाकू से नौशाद ने उसकी गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी.

पढ़ेंः गोण्डा में ननद-भाभी के साथ गैंगरेप, दो गिरफ्तार

आरोपी मौके से भागने की कोशिश कर रहा था कि तभी स्थानीयों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है. पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि युवती हाजरा (23) की चाकू मारकर हत्या की गई है. प्रारम्भिक जांच में यह पता चला है कि घटना आपसी विवाद के कारण हुई है. इस मामले में मृतक के बड़े भाई ने अपने छोटे भाई के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आजमगढ़ः जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र में बहन द्वारा घर में भोजन न बनाने पर सिरफिरे भाई ने पहले बहन की पिटाई की और फिर चाकू से गला रेतकर उसकी निर्मम हत्या कर दी. पुलिस हत्यारोपी भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

दरअसल, मुबारकपुर थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव निवासी अतिउल्लाह और उनकी पत्नी का करीब दस वर्ष पूर्व निधन हो गया था. मृतक के दो बेटा व एक बेटी है. बड़ा पुत्र अफरोज(40) अपने परिवार के साथ मऊ जनपद में रहता है. घर में अफरोज की बहन हाजरा खातून(23) और उसका छोटा विवाहित भाई नौशाद उर्फ मनकू साथ में रहते हैं. सोमवार की दोपहर नौशाद मजदूरी करने के बाद घर पहुंचा और बड़ी बहन से भोजन मांगा. बड़ी बहन ने भोजन नहीं बनने की बात कही, जिस पर नौसाद ने आपा खो दिया और बहन को पीटना शुरू कर दिया. इससे भी मन नहीं भरा तो घर में रखे चाकू से नौशाद ने उसकी गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी.

पढ़ेंः गोण्डा में ननद-भाभी के साथ गैंगरेप, दो गिरफ्तार

आरोपी मौके से भागने की कोशिश कर रहा था कि तभी स्थानीयों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है. पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि युवती हाजरा (23) की चाकू मारकर हत्या की गई है. प्रारम्भिक जांच में यह पता चला है कि घटना आपसी विवाद के कारण हुई है. इस मामले में मृतक के बड़े भाई ने अपने छोटे भाई के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.