ETV Bharat / state

आजमगढ़: 5 वर्ष में दोगुनी हो गई सांसद नीलम सोनकर की आय - नीलम सोनकर

आजमगढ़ सदर लोकसभा सीट से भाजपा ने भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' को मैदान में उतारा है तो वहीं लालगंज सुरक्षित लोकसभा सीट से सासंद नीलम सोनकर पर भरोसा जताते हुए उनको दोबारा टिकट दिया है, लेकिन बीते पांच सालों में सांसद नीलम सोनकर की आय में बढ़ोतरी देखने को मिली है.

महेंद्र नाथ पांडेय के साथ मंच पर सांसद नीलम सोनकर
author img

By

Published : Apr 21, 2019, 6:18 AM IST

आजमगढ़: लालगंज सुरक्षित लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी नीलम सोनकर की आय बीते पांच सालों में दोगुनी हो गई. 2014 लोकसभा चुनाव में नीलम सोनकर ने लालगंज लोकसभा सीट से चुनाव जीता था. 2014 में निर्वाचन आयोग को दिए गए हलफनामे में नीलम सोनकर ने अपनी आय 3,27,936 दर्शायी थी, जो 2019 में बढ़कर 6,87,500 हो गई.

दरअसल, आजमगढ़ जिले में दो लोकसभा सीटें हैं. आजमगढ़ सदर लोकसभा सीट से भाजपा ने भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' को मैदान में उतारा है तो वहीं लालगंज सुरक्षित लोकसभा सीट से सासंद नीलम सोनकर पर भरोसा जताते हुए उनको दोबारा टिकट दिया है. दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' और नीलम सोनकर ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में नामांकन दाखिल किया.

जानकारी देते संवाददाता

दाखिल नामांकन पत्र में सांसद ने अपनी आय का विवरण दिया, जिसमें पिछले पांच सालों ने सांसद की आय में बढ़ोत्तरी देखी गई. 2014 लोकसभा चुनाव में निर्वाचन आयोग को दिए गए हलफनामे में नीलम सोनकर ने अपनी आय 3,27,936 दर्शाई थी, जो 2019 में बढ़कर 6,87,500 हो गई है. नीलम सोनकर के पति की आय 2014 में 9,26,894 थी, जो 2019 तक बढ़कर 24,60,032 हो गई है. नीलम सोनकर के विभिन्न बैंक खातों में 29,37,145 रुपये जमा हैं, जबकि गाड़ी के रूप में हुंडई ,वेरना और सफारी भी है.

नीलम सोनकर के लखनऊ, नोएडा और दिल्ली में फ्लैट भी हैं. इसके अतिरिक्त लगभग दो करोड़ 85 लाख की संपत्ति है. नीलम सोनकर के ऊपर नई दिल्ली के कोटक महिंद्रा बैंक से 65,000 रुयपे और स्टेट बैंक लखनऊ से 10,00,000 रुयपे का लोन भी है. सोने की शौकीन नीलम सोनकर के पास 600 ग्राम सोना है, जिसकी कीमत 18,00,000 रुपये है. इसके अलावा सवा किलो ग्राम चांदी है, जिसकी कीमत 75,000 रुपये है, जबकि इनके पति के पास डेढ़ सौ ग्राम सोना है, जिसकी कीमत 45,00,000 रुपये है.

वहीं भोजपुरी सुपर स्टार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने 47,51,995 रुपये अपनी आय दर्शायी है. निरहुआ के पास चार करोड़ 60 लाख की चल संपत्ति और 3,08,14,090 रुयपे की अचल संपत्ति है. वेस्ट बंगाल से इंटरमीडिएट पास निरहुआ के पास मुंबई और ठाणे में फ्लैट भी है. सोने के शौकीन निरहुआ के पास भी 250 ग्राम सोने के आभूषण हैं, जिनकी कीमत 7,50,000 और 150 ग्राम सोने के सिक्के हैं, जिसकी कीमत 1,68,181. इसके अलावा एक किलोग्राम चांदी हैं, जिसकी कीमत 62,820 हैं.

आजमगढ़: लालगंज सुरक्षित लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी नीलम सोनकर की आय बीते पांच सालों में दोगुनी हो गई. 2014 लोकसभा चुनाव में नीलम सोनकर ने लालगंज लोकसभा सीट से चुनाव जीता था. 2014 में निर्वाचन आयोग को दिए गए हलफनामे में नीलम सोनकर ने अपनी आय 3,27,936 दर्शायी थी, जो 2019 में बढ़कर 6,87,500 हो गई.

दरअसल, आजमगढ़ जिले में दो लोकसभा सीटें हैं. आजमगढ़ सदर लोकसभा सीट से भाजपा ने भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' को मैदान में उतारा है तो वहीं लालगंज सुरक्षित लोकसभा सीट से सासंद नीलम सोनकर पर भरोसा जताते हुए उनको दोबारा टिकट दिया है. दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' और नीलम सोनकर ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में नामांकन दाखिल किया.

जानकारी देते संवाददाता

दाखिल नामांकन पत्र में सांसद ने अपनी आय का विवरण दिया, जिसमें पिछले पांच सालों ने सांसद की आय में बढ़ोत्तरी देखी गई. 2014 लोकसभा चुनाव में निर्वाचन आयोग को दिए गए हलफनामे में नीलम सोनकर ने अपनी आय 3,27,936 दर्शाई थी, जो 2019 में बढ़कर 6,87,500 हो गई है. नीलम सोनकर के पति की आय 2014 में 9,26,894 थी, जो 2019 तक बढ़कर 24,60,032 हो गई है. नीलम सोनकर के विभिन्न बैंक खातों में 29,37,145 रुपये जमा हैं, जबकि गाड़ी के रूप में हुंडई ,वेरना और सफारी भी है.

नीलम सोनकर के लखनऊ, नोएडा और दिल्ली में फ्लैट भी हैं. इसके अतिरिक्त लगभग दो करोड़ 85 लाख की संपत्ति है. नीलम सोनकर के ऊपर नई दिल्ली के कोटक महिंद्रा बैंक से 65,000 रुयपे और स्टेट बैंक लखनऊ से 10,00,000 रुयपे का लोन भी है. सोने की शौकीन नीलम सोनकर के पास 600 ग्राम सोना है, जिसकी कीमत 18,00,000 रुपये है. इसके अलावा सवा किलो ग्राम चांदी है, जिसकी कीमत 75,000 रुपये है, जबकि इनके पति के पास डेढ़ सौ ग्राम सोना है, जिसकी कीमत 45,00,000 रुपये है.

वहीं भोजपुरी सुपर स्टार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने 47,51,995 रुपये अपनी आय दर्शायी है. निरहुआ के पास चार करोड़ 60 लाख की चल संपत्ति और 3,08,14,090 रुयपे की अचल संपत्ति है. वेस्ट बंगाल से इंटरमीडिएट पास निरहुआ के पास मुंबई और ठाणे में फ्लैट भी है. सोने के शौकीन निरहुआ के पास भी 250 ग्राम सोने के आभूषण हैं, जिनकी कीमत 7,50,000 और 150 ग्राम सोने के सिक्के हैं, जिसकी कीमत 1,68,181. इसके अलावा एक किलोग्राम चांदी हैं, जिसकी कीमत 62,820 हैं.

Intro:anchor: आजमगढ़। आजमगढ़ जनपद की लालगंज सुरक्षित लोकसभा सीट से 2014 के लोकसभा में चुनाव जीती सांसद नीलम सोनकर की संपत्ति 2019 में दोगुनी से अधिक हो गई। 2014 में निर्वाचन आयोग को दिए गए हलफनामे में सांसद नीलम सोनकर ने अपनी आय ₹327936 दर्शाई थी जो 2019 में बढ़कर ₹687500 हो गई।


Body:वीओ: 1 सांसद नीलम सोनकर के पति की जो आय 2014 मैं ₹926894 थी वह 2019 में बढ़कर 2460032 हो गई। नीलम सोनकर के विभिन्न बैंक खातों में 2937145 रुपए जमा है जबकि गाड़ी के रूप में हुंडई वेरना सफारी भी है। नीलम सोनकर के लखनऊ नोएडा दिल्ली फ्लाइट भी हैं इसके अतिरिक्त लगभग 2 करोड़ 85 लाख की संपत्ति है। इसके अतिरिक्त नीलम सोनकर के ऊपर नई दिल्ली के कोटक महिंद्रा बैंक से 65000 स्टेट बैंक लखनऊ से ₹1000000 का लोन भी है। सोने की शौकीन नीलम सोनकर के पास 600 ग्राम सोना है जिसकी कीमत ₹1800000 है और सवा किलो ग्राम चांदी है जिसकी कीमत ₹75000 जबकि इनके पति के पास डेढ़ सौ ग्राम सोना जिसकी कीमत ₹4500000 है। वही भोजपुरी कलाकार दिनेश लाल निरहुआ के पास ₹4751995 अपनी आय मे दर्शाया है। निरहुआ के पास चल संपत्ति में 4 करोड़ 60 लाख व 30814090 की अचल संपत्ति है। वेस्ट बंगाल से इंटरमीडिएट पास भोजपुरी कलाकार दिनेश लाल निरहुआ के पास मुंबई और ठाणे में फ्लैट है। सोने के शौकीन निरहुआ के पास भी ढाई सौ ग्राम सोने के आभूषण है जिनकी कीमत 750000 व 150ग्राम सोने के सिक्के जिसकी कीमत 168181 तथा एक किलोग्राम चांदी हैं जिसकी कीमत 62820 हैं।


Conclusion:वीओ: 2 बताते चले कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के दोनों प्रत्याशी भोजपुरी कलाकार दिनेश लाल यादव निरहुआ सदर से व लालगंज से भाजपा प्रत्याशी नीलम सोनकर ने आज अपना कलेक्ट्रेट में नामांकन दाखिल किया।

अजय कुमार मिश्र आज़मगढ़ 9453766900
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.