आजमगढ़: जिले में लोकसभा उपचुनाव की नामांकन प्रक्रिया चल रही है. नामांकन के दूसरे दिन भारतीय जनता पार्टी के नेता और भाजपा के संभावित प्रत्याशी दिनेश लाल यादव मंगलवार को आजमगढ़ पहुंचे. इस दौरान भाजपा नेता दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने कहा कि अभी तक भाजपा ने टिकट की घोषणा नहीं की है लेकिन वह यह समझने आए हैं कि आजमगढ़ के लोग क्या चाहते हैं? लोग सरकार के साथ जुड़ना चाहते हैं या फिर विरोध में रहना चाहते हैं. उन्होने कहा कि आजमगढ़ के लोगों के पिछड़ने का एक बड़ा कारण कि यहां के लोग सरकार के साथ नहीं चलते.
भाजपा नेता दिनेश लाल यादव (BJP leader Dinesh Lal Yadav) और सुभाष पासी नगर के हरिऔध नगर, हिरापट्टी स्थित एक निजी अस्पताल के डायरेक्ट के आवास पर पहुंचे, जहां उनका जमकर स्वागत किया गया. इस अवसर पर डायरेक्टर ऋतिक जायसवाल और विशाल जायसवाल ने अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया. इस दौरान भाजपा नेता दिनेश लाल यादव ने कहा कि आजमगढ़ की जनता ने अखिलेश यादव को एक बार मौका दिया था लेकिन वे छोड़कर चले गये. उन्होंने कहा कि अभी टिकट की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन वे जिले की नब्ज को टटोल रहे हैं कि यहां के लोग क्या चाहते हैं, किसके साथ चलेगे, सरकार के साथ या फिर विरोध में.
इसे भी पढ़ेंः विधानसभा में CM Yogi का बड़ा ऐलान : विधायक निधि को दिए जाएंगे 5 करोड़, विधानसभा कर्मियों को मिलेगा मानदेय
उन्होने कहा कि जहां तक हम लोगों का सवाल है तो हम चाहते हैं कि यहां से भाजपा जीते क्योंकि भाजपा की सरकार डबल इंजन वाली है. अगर यहां की जनता सरकार के साथ जुड़ती है तो यहां के लोगों के लिए फायदेमंद रहेगा. उन्होंने कहा कि आजमगढ़ न तो किसी का गढ़, जड़, जाति, धर्म और भाषण के लिए नहीं बल्कि आजमगढ़ को इस बार भाजपा का बटन दबाना चाहिए.
उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव नेता प्रतिपक्ष बने हैं. अच्छा काम है, वे अपना काम कर रहे, यह अच्छी बात है. वे सरकार के काम-काज पर सवाल उठायेगे तो और भी अच्छा रहेगा, क्योंकि महराज जी की सरकार गरीबों की सरकार है तो अखिलेश यादव अपना कर्म कर रहे और सरकार अपना काम कर रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप