ETV Bharat / state

योगी आदित्यनाथ पर अखिलेश यादव बरसे, कहा- रिकाउंटिंग के नाम पर बीजेपी प्रत्याशी जिताए गए - samajwadi party president akhilesh yadav

आजमगढ़ में सोमवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पहुंचे. यहां उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी प्रत्याशी रिकाउंटिंग के नाम पर जिताए गए.

ईटीवी भारत
आजमगढ़ में अखिलेश यादव
author img

By

Published : Mar 21, 2022, 9:35 PM IST

आजमगढ़: सोमवार को सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव के आवास पर पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आजमगढ़ की 10 में से 10 सीट समाजवादी पार्टी ने जीती हैं. इसके लिए आजमगढ़ के लोग बधाई के पात्र हैं. समाजवादी पार्टी भले ही सरकार नहीं बना पाई, लेकिन वोट प्रतिशत और सीटें बढ़ी हैं. अब समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को यह पता चल गया कि कैसे भारतीय जनता पार्टी को हराया जा सकता है. आने वाले चुनाव में निश्चित रूप से उनको हराएंगे.

आजमगढ़ में अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में मतगणना धीमी गति से की गयी. कई जगहों पर रिकाउंटिंग के नाम पर बीजेपी के प्रत्याशी जिताया गया. बीजेपी जातियों को जोड़ती है, तो वो उसे सोशल इंजीनियरिंग कहते हैं. हम जोड़ते हैं, तो वो हमें जातिवादी कहा जाता है. चुनाव के बाद चर्चा शुरू हुई थी. तभी द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) फिल्म को रिलीज किया गया और उसके नाम पर इतनी बहस करा दी गई कि चुनाव पर चर्चा ही पीछे रह गई. यह एक रणनीति के तहत किया गया.

ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव परिणाम पर एक नजर

अखिलेश यादव ने कहा कि द कश्मीर फाइल्स से हो रही आमदनी को विस्थापित कश्मीरियों के पुनर्वास के लिए इस्तेमाल किया जाए. अगर मुझसे कहा जाएगा तो मैं भी जरूर इसमें मदद करूंगा. बहुजन समाज पार्टी भाजपा से मिली हुई है. इसीलिए समाजवादी पार्टी अब अंबेडकरवादियों से गठबंधन कर रही है, न कि बसपा से. ओमप्रकाश राजभर आज भी हमारे साथ हैं. अखिलेश यादव ने आजमगढ़ संसदीय सीट या करहल विधानसभा सीट के छोड़ने के सवाल पर कहा कि यह पार्टी के नेताओं के साथ बैठक करके तय किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आजमगढ़: सोमवार को सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव के आवास पर पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आजमगढ़ की 10 में से 10 सीट समाजवादी पार्टी ने जीती हैं. इसके लिए आजमगढ़ के लोग बधाई के पात्र हैं. समाजवादी पार्टी भले ही सरकार नहीं बना पाई, लेकिन वोट प्रतिशत और सीटें बढ़ी हैं. अब समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को यह पता चल गया कि कैसे भारतीय जनता पार्टी को हराया जा सकता है. आने वाले चुनाव में निश्चित रूप से उनको हराएंगे.

आजमगढ़ में अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में मतगणना धीमी गति से की गयी. कई जगहों पर रिकाउंटिंग के नाम पर बीजेपी के प्रत्याशी जिताया गया. बीजेपी जातियों को जोड़ती है, तो वो उसे सोशल इंजीनियरिंग कहते हैं. हम जोड़ते हैं, तो वो हमें जातिवादी कहा जाता है. चुनाव के बाद चर्चा शुरू हुई थी. तभी द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) फिल्म को रिलीज किया गया और उसके नाम पर इतनी बहस करा दी गई कि चुनाव पर चर्चा ही पीछे रह गई. यह एक रणनीति के तहत किया गया.

ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव परिणाम पर एक नजर

अखिलेश यादव ने कहा कि द कश्मीर फाइल्स से हो रही आमदनी को विस्थापित कश्मीरियों के पुनर्वास के लिए इस्तेमाल किया जाए. अगर मुझसे कहा जाएगा तो मैं भी जरूर इसमें मदद करूंगा. बहुजन समाज पार्टी भाजपा से मिली हुई है. इसीलिए समाजवादी पार्टी अब अंबेडकरवादियों से गठबंधन कर रही है, न कि बसपा से. ओमप्रकाश राजभर आज भी हमारे साथ हैं. अखिलेश यादव ने आजमगढ़ संसदीय सीट या करहल विधानसभा सीट के छोड़ने के सवाल पर कहा कि यह पार्टी के नेताओं के साथ बैठक करके तय किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.