आजमगढ़: दीपावली की पूर्व संध्या पर बिहार के राज्यपाल फागू चौहान शनिवार को अपने गृह जनपद आजमगढ़ पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए राज्यपाल ने देशवासियों को दीपावली की बधाई दी.
मीडिया से बातचीत करते हुए बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने देशवासियों को दीपावली के त्योहार की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दीपावली का त्योहार खुशियों का त्योहार है और मैं कामना करता हूं कि भगवान सभी को सुख और समृद्धि दें. जिस तरह से पर्यावरण प्रदूषण बढ़ रहा है और लगातार पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ रही है, उसे लेकर पटाखे जलाने का दायरा कम हो गया है.
बिहार के पटना में भी पहले बहुत पटाखे जलाए जाते थे और अंधेरा हो जाता था, लेकिन जिस तरह से लोगों के मन में पर्यावरण के प्रति जागरूकता आ रही है, इससे लगता है कि लोग निश्चित रूप से पर्यावरण के प्रति सचेत हो रहे हैं. मैं बस यही कहना चाहूंगा कि पटाखे का उपयोग इस तरह करें, जिससे पर्यावरण को नुकसान न हो.
इसे भी पढे़ं:- आजमगढ़: धनतेरस के दिन सर्राफा दुकानों पर पसरा सन्नाटा, व्यवसायियों में छाई मायूसी