आजमगढ़:प्रदेश में सरकार बदलने के बाद से ही योगीसरकार ने सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के आदेश दिए थे.सरकार के इस आदेश के बाद भी जिले में कोई ऐसी सड़क नहीं है जो गड्ढा मुक्त हो सकी हो.ऐसे में आजमगढ़ के जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने पीडब्ल्यूडी से गड्ढा मुक्त की गई सारी सड़कों की सूची मांग कर जांच के आदेश दे दिए हैं.
इस मामले में डीएमद्विवेदी का कहना है कि जनपद में जिन सड़कों को गड्ढा मुक्त किया गया है, उसकी रिपोर्ट उन्होंने लोक निर्माण विभाग से मांगी है.जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद की सड़कों के बारे में कई बार शिकायतें आई हैं. उन्होंने भी सड़कों की हकीकत देखी है.इन शिकायतों के बाद उन्होंने इन सड़कों की गुणवत्ता जांच करने के लिए टीम बनाई है, जोकि उन्हें रिपोर्ट देगी.
डीएमद्विवेदीने बताया कि गड्ढा मुक्त पुनर्निर्माण के लिए जो बजट आया था, उसका भी सत्यापन कराया जाएगा. अगर बजट बचता है, तो इन सड़कों का पुनर्निर्माण भी कराया जाएगा.वहीं जिलाधिकारी द्वारा गड्ढा मुक्त सड़कों की रिपोर्ट मांगे जाने से लोक निर्माण विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. यहांकोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.
बताते चलें कि आजमगढ़ के प्रभारी मंत्री सूबे के उपमुख्यमंत्री और लोक निर्माण मंत्री केशव प्रसाद मौर्य हैं.लोक निर्माण विभाग के प्रभार वाले जनपद आजमगढ़ में जब गड्ढा मुक्त सड़कों का यह हाल है, तो प्रदेश के अन्य जनपदों की सड़कों का अंदाजा भी लगाया जा सकता है.यहां कागजों में हुई गड्ढा मुक्ति से सिर्फ आम लोग ही नहीं प्रशासनिक अधिकारी भी परेशानी झेल रहे हैं.