आजमगढ़/प्रतापगढ़ः उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रांतीय अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में मऊ से चलकर सोमवार को आजमगढ़ की पहुंची कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) का जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसियों ने फूल मालाओं के जोरदार किया. वहीं, प्रयागराज से चलकर भारत जोड़ो यात्रा मंगलवार को प्रतापगढ़ भी पहुंची. जहां कांग्रेस पदाधिकारियों ने महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर मंदिरों में दर्शन पूजन किया. विधायक वीरेंद्र चौधरी और पूर्व विधायक अजय रॉय ने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से जिले में कांग्रेस के संगठन को मजबूत किया जाएगा. जिससे आने वाले निकाय चुनाव में पार्टी को इसका फायदा भी मिलेगा.
बता दें कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा नगर के कोलघाट में रात्रि विश्राम के बाद मंगलवार की सुबह पुनः प्रारंभ हुई. इस दौरान यात्रा कोलघाट से नगर के विभिन्न इलाको से होते हुए डॉक्टर अंबेडकर पार्क में पहुंची. इस यात्रा में शामिल कांग्रेस पदाधिकारियों ने डाक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर उनको नमन किया. इसके बाद भारत जोड़ो यात्रा अंबेडकर नगर के लिए रवाना हो गई. इस दौरान विधायक वीरेन्द्र चौधरी (MLA Virendra Chaudhary) ने कहा कि जब से देश और प्रदेश में सरकार बदली है. तब देश में भाईचारा, समाज में नफरत की भावना उभर रही है. इसी को समाप्त करने के लिए व पुनः भाईचार स्थापित करने के लिए भारत जोड़ो यात्रा निकाली गई है.
कांग्रेस कमेटी के प्रांतीय अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि यह यात्रा अब आंदोलन के रूप में बदल गई है. अब यह किसी एक व्यक्ति की नहीं बल्कि पूरे देश की यात्रा बन चुकी है. उन्होने कहा कि इस यात्रा को चुनावी नजरिए से नहीं बल्कि यह यात्रा देश में नफरत को समाप्त करने और सबको जोड़ने के लिए निकाली गई है. जिससे आने वाले समय इस यात्रा का असर निश्चित रूप से दिखेगा. उन्होने कहा कि वे प्रादेशिक भारत जोड़ो यात्रा कुशीनगर से लेकर निकले हैं और आने वाले 20 दिसंबर को उनकी यात्रा समाप्त हो जायेगी. उसके बाद काग्रेंस महासचिव राहुल गांधी प्रदेश में यात्रा निकालेगें.
प्रयागराज से प्रतापगढ़ पहुंची कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा प्रयागराज से चल कर मंगलवार को प्रतापगढ़ पहुंची. इस यात्रा की अगुवाई पूर्व विधायक अजय रॉय (Former MLA Ajay Roy) कर रहे हैं. यह यात्रा शहर के हादी हाल से शुरू होकर शहर में लगभग दस किमी तक चली. इस दौरान विभिन्न चौराहों से गुजरते हुए महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करने के साथ ही बेल्हा देवी मंदिर में दर्शन कर खत्म किया गया. भारत जोड़ो यात्रा खत्म होने के बाद पुनः अमेठी के लिए रवाना हो गई. इस दौरान अजय रॉय ने सरकार पर जमकर हमला बोला. पूर्व विधायक खास तौर से जीएसटी, मजदूर और किसानों की समस्याओं को लेकर हमलावर रहे. जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स बताते हुए कहा कि जीएसटी से परेशान व्यापारियों को झुनझुना थमाया गया है. सरकार ने व्यापारियों को चोर समझा है. किसानों को मजबूर कर दिया है. नौजवानों का भविष्य बर्बाद कर दिया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार को जवाब दीजिये कांग्रेस का साथ दीजिये और राहुल गांधी के हांथो को मजबूत कीजिए.
यह भी पढ़ें- सरकारी गनर पाने के लिए रची साजिश में खुद फंस गया स्कूल प्रबंधक, दो सहयोगी गिरफ्तार