ETV Bharat / state

आजमगढ़ और सहारनपुर में बीट पुलिस प्रणाली लागू, जनता से सीधे करेंगे संवाद - पुलिस बीट प्रणाली

लेखपालों की तर्ज पर कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए आजमगढ़ और सहारनपुर में बीट पुलिस प्रणाली लागू कर दी गई है. अधिकारियों का कहना है कि इससे अपराधों में कमीं आएगी.

etv bharat
बीट पुलिस प्रणाली लागू.
author img

By

Published : Jan 16, 2020, 8:29 PM IST

आजमगढ़: जिले में लेखपालों की तर्ज पर कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए दो थानों में ट्रायल रूप से बीट प्रणाली लागू कर दी गई है. गुरुवार को एसपी ने बीट पुलिस ऑफिसर को हरी झंडी दिखा रवाना किया. फिलहाल जिले के शहर कोतवाली और फूलपुर थानों में बीट प्रणाली लागू की गई है. शहर कोतवाली में कुल 42 बीट तथा फूलपुर में कुल 46 बीट का गठन किया गया है. प्रत्येक बीट का प्रभारी आरक्षी स्तर का अधिकारी होगा.

बीट पुलिस प्रणाली लागू.

अपराधों पर लगेगी लगाम
एसपी त्रिवेणी सिंह ने बताया कि प्रयोग के तौर पर दो थानों में यह व्यवस्था लागू की गई है, जिस तरह लेखपाल गांव के बहीखाते को एक बुक में दर्ज करता है. उसी तर्ज पर बीट पुलिस ऑफिसर बीट पुस्तिका में गांव से जुड़ी हर जानकारी दर्ज करेंगे. जिससे अपराधों पर लगाम लगाने में आसानी होगी.

सहारनपुर में भी बीट पुलिस प्रणाली लागू

बीट पुलिस प्रणाली लागू.
सहारनपुर के थाना सदर बाजार में भी बीट पुलिस प्रणाली का शुभारंभ किया गया. इसके तहत 36 बीट ऑफिसरों को बॉडीवार्म, कैमरा, शस्त्र, सीयूजी, वायरलेस, हैंडसेट और बाइक दी गई है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी. ने हरी झंडी दिखाकर बीट ऑफिसरों को बीट के लिए रवाना किया.

क्या करेंगे बीट पुलिस ऑफिसर
बीट पुलिस अफसर हिस्ट्रीशीटर, कुख्यात अपराधी, एनसीआर की रिपोर्ट, यूपी 112 की रिपोर्ट,1090 की रिपोर्ट, रजिस्टर नंबर 8 में दर्ज मामले एवं अन्य पुलिसकर्मियों से संबंधित अभिलेखों पर नजर रखेंगे और उसे अपने पास मौजूद रखेंगे.

यह भी पढ़ें- CAA पर बीजेपी सांसद का तंज, 'सत्ता बिना जल से निकली मछली हो गए राहुल गांधी और अखिलेश'

आजमगढ़: जिले में लेखपालों की तर्ज पर कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए दो थानों में ट्रायल रूप से बीट प्रणाली लागू कर दी गई है. गुरुवार को एसपी ने बीट पुलिस ऑफिसर को हरी झंडी दिखा रवाना किया. फिलहाल जिले के शहर कोतवाली और फूलपुर थानों में बीट प्रणाली लागू की गई है. शहर कोतवाली में कुल 42 बीट तथा फूलपुर में कुल 46 बीट का गठन किया गया है. प्रत्येक बीट का प्रभारी आरक्षी स्तर का अधिकारी होगा.

बीट पुलिस प्रणाली लागू.

अपराधों पर लगेगी लगाम
एसपी त्रिवेणी सिंह ने बताया कि प्रयोग के तौर पर दो थानों में यह व्यवस्था लागू की गई है, जिस तरह लेखपाल गांव के बहीखाते को एक बुक में दर्ज करता है. उसी तर्ज पर बीट पुलिस ऑफिसर बीट पुस्तिका में गांव से जुड़ी हर जानकारी दर्ज करेंगे. जिससे अपराधों पर लगाम लगाने में आसानी होगी.

सहारनपुर में भी बीट पुलिस प्रणाली लागू

बीट पुलिस प्रणाली लागू.
सहारनपुर के थाना सदर बाजार में भी बीट पुलिस प्रणाली का शुभारंभ किया गया. इसके तहत 36 बीट ऑफिसरों को बॉडीवार्म, कैमरा, शस्त्र, सीयूजी, वायरलेस, हैंडसेट और बाइक दी गई है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी. ने हरी झंडी दिखाकर बीट ऑफिसरों को बीट के लिए रवाना किया.

क्या करेंगे बीट पुलिस ऑफिसर
बीट पुलिस अफसर हिस्ट्रीशीटर, कुख्यात अपराधी, एनसीआर की रिपोर्ट, यूपी 112 की रिपोर्ट,1090 की रिपोर्ट, रजिस्टर नंबर 8 में दर्ज मामले एवं अन्य पुलिसकर्मियों से संबंधित अभिलेखों पर नजर रखेंगे और उसे अपने पास मौजूद रखेंगे.

यह भी पढ़ें- CAA पर बीजेपी सांसद का तंज, 'सत्ता बिना जल से निकली मछली हो गए राहुल गांधी और अखिलेश'

Intro:एंकर- आज़मगढ़ में लेखपालों की तर्ज पर कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए दो थानों में ट्रायल रूप से बीट प्रणाली सिस्टम को लागू कर दिया गया एसपी ने बीट पुलिस ऑफिसर को हरी झंडी दिखा रवाना किया।


Body:वीवो1-कानून व्यवस्था और अपराध पर नियंत्रण रखने के लिए बीट व्यवस्था को प्रभावी करने और अपराधियों पर निगरानी महिला अपराधों पर नियंत्रण अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही अपराधों पर अंकुश एवं कानून व्यवस्था बनाने में सहायता मिलेगी इसके तहत आजमगढ़ में थानों का चुनाव किया गया है जिसमें शहर कोतवाली व फूलपुर शामिल है शहर कोतवाली में कुल 42 बीट तथा फूलपुर में कुल 46 बीट का गठन किया गया है प्रत्येक बीट का प्रभारी आरक्षी स्तर का अधिकारी होगा जिसे बीट पुलिस अफसर के नाम से जाना जाएगा।

क्या करेंगे बीट पुलिस ऑफिसर -
बीट पुलिस अफसर हिस्ट्रीशीटर, महत्वपूर्ण अपराधी, एनसीआर की रिपोर्ट, यूपी 112 की रिपोर्ट,1090 की रिपोर्ट, रजिस्टर नंबर 8 में दर्ज मामले एवं अन्य पुलिसकर्मियों से संबंधित अभिलेखों पर नजर रखेंगे और उसे अपने पास मौजूद रखेंगे।

इसके साथ बीट में आने वाले गांव के ग्राम प्रधान ,ग्राम पंचायत सदस्य ,जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रहरी, बीएलओ, कोटेदार विद्यालय महाविद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं अध्यापकों, सेना एवं अर्धसैनिक बल पुलिस होमगार्ड, पेंशनर व्यापार मंडल के स्थानीय प्रतिनिधि, आशाबहू, आगनबाड़ी कार्यकर्ती क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्ति के साथ क्षेत्र के सामाजिक कार्यो को बीट पुस्तिका में दर्ज करेगा।



Conclusion:एसपी त्रिवेणी सिंह ने बताया कि प्रयोग के तौर पर दो थानों में यह व्यवस्था लागू की गई है जिस तरह लेखपाल गांव के बहीखाते को एक बुक में दर्ज करता है उसी तर्ज पर बीट पुलिस ऑफिसर बीट पुस्तिका में गांव से जुड़ी हर जानकारी दर्ज करेंगे। जिससे क्राइम कन्ट्रोल करने में पुलिस को आसानी होगी।वही इनके पास आधुनिक हथियार, बाइक, बीट पुस्तिका, कैमरा होगा।

प्रत्युष सिंह
7571094826
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.