आजमगढ़: जिले में लेखपालों की तर्ज पर कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए दो थानों में ट्रायल रूप से बीट प्रणाली लागू कर दी गई है. गुरुवार को एसपी ने बीट पुलिस ऑफिसर को हरी झंडी दिखा रवाना किया. फिलहाल जिले के शहर कोतवाली और फूलपुर थानों में बीट प्रणाली लागू की गई है. शहर कोतवाली में कुल 42 बीट तथा फूलपुर में कुल 46 बीट का गठन किया गया है. प्रत्येक बीट का प्रभारी आरक्षी स्तर का अधिकारी होगा.
अपराधों पर लगेगी लगाम
एसपी त्रिवेणी सिंह ने बताया कि प्रयोग के तौर पर दो थानों में यह व्यवस्था लागू की गई है, जिस तरह लेखपाल गांव के बहीखाते को एक बुक में दर्ज करता है. उसी तर्ज पर बीट पुलिस ऑफिसर बीट पुस्तिका में गांव से जुड़ी हर जानकारी दर्ज करेंगे. जिससे अपराधों पर लगाम लगाने में आसानी होगी.
सहारनपुर में भी बीट पुलिस प्रणाली लागू
क्या करेंगे बीट पुलिस ऑफिसर
बीट पुलिस अफसर हिस्ट्रीशीटर, कुख्यात अपराधी, एनसीआर की रिपोर्ट, यूपी 112 की रिपोर्ट,1090 की रिपोर्ट, रजिस्टर नंबर 8 में दर्ज मामले एवं अन्य पुलिसकर्मियों से संबंधित अभिलेखों पर नजर रखेंगे और उसे अपने पास मौजूद रखेंगे.
यह भी पढ़ें- CAA पर बीजेपी सांसद का तंज, 'सत्ता बिना जल से निकली मछली हो गए राहुल गांधी और अखिलेश'