बुलन्दशहर: खुर्जा स्थित कोविड-19 L-2 हॉस्पिटल के स्टाफ व कर्मचारियों ने हॉस्पिटल में खाने की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाए हैं. समय से भोजन न मिलने और खाने की खराब क्वालिटी को लेकर हॉस्पिटल स्टाफ व कर्मचारी नाराज हैं. सीएमओ भवतोष शंखधर ने खाने का टेंडर लेने वाली कंपनी, ठेकेदार और रसोइया पर वैधानिक कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
बता दें कि खुर्जा स्थित कोविड-19 L-2 हॉस्पिटल में मरीजों द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं पर पूर्व में भी कई बार सवाल उठाए जा चुके हैं, जिसको लेकर कई बार हंगामा भी हो चुका है. उसके बावजूद यहां की अव्यवस्थाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. हैरान करने वाली बात यह है कि अभी तक यहां मरीज शिकायत करते थे, लेकिन अब तो यहां काम कर रहे डॉक्टर व कर्मचारियों ने भी लापरवाही और भोजन की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाया है.
नर्सिंग स्टाफ ने किचन में पहुंचकर खाने की क्वालिटी, रोटी की क्वालिटी, दाल की क्वालिटी और दूध की क्वालिटी को कैमरे में कैद किया और उसे वायरल कर दिया. कर्मचारियों का कहना है कि अस्पताल में मानक के अनुसार खाना नहीं मिलता है. मात्रा पूरी नहीं मिलती और न ही समय पर खाना दिया जाता है. इतना ही नहीं खाना पॉलिथीन में पैक कर मरीज और स्टाफ को दिया जाता है.
वहीं इस मामले में सीएमओ भवतोष शंखधर का कहना है कि कर्मचारियों की शिकायत को सुनकर वह स्वयं तत्काल मौके पर पहुंचे और देखा कि अस्पताल के हालात कर्मचारियों ने जो बताए हैं उसके अनुसार ही हैं. उनका दावा है कि खाना सप्लाई करने वाले ठेकेदार के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई होगी और कर्मचारियों को, पेशेंट को मानक के अनुसार समय पर खाना दिया जाएगा.