आजमगढ़: केंद्र सरकार ने शुक्रवार अपना पहला आम बजट पेश किया है. इस बजट में सरकार ने सभी वर्ग को साधने की कोशिश की है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना व कूड़ा निस्तारण के साथ-साथ गांव में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की व्यवस्था भी सरकार ने इस बजट के माध्यम से की है.
- आजमगढ़ के ग्रामीणों ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत.
- प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से ग्रामीणों में खुशी की लहर.
- नई गांव के रहने वाले संजय राय ने सरकार की यह एक सराहनीय पहल बताया.
- किसान श्याम नारायण ने कहा कि सड़क से जुड़कर गांव बाजार से जुड़ेंगे.
- ग्रामीण संतोष राय का कहना है कि सरकार की योजनाओं धरातल पर दिखें, तभी देश का विकास संभव.
ग्रामीणों का कहना है कि केंद्र सरकार के पहले बजट से देश और प्रदेश की जनता को बहुत उम्मीदें थी. सरकार ने भी इन बातों को ध्यान में रखते हुए बजट पेश किया है.