आजमगढ़: जनपद में विश्वविद्यालय की मांग को लेकर नेहरू हाल तिराहे पर लगातार 65 दिन से आमरण अनशन चल रहा था. विश्वविद्यालय की मांग को लेकर शनिवार को प्रदेश के वन और पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चौहान ने जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया.
मीडिया से बातचीत करते हुए पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि गौरवशाली धरती होने के बावजूद भी आजमगढ़ की पिछली सरकारों ने बहुत उपेक्षा की. इस कारण इस जनपद का विकास नहीं हो पाया. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय की मांग काफी पुरानी मांग है.
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आजमगढ़ वासियों के मन की बात को समझा और जिले में विश्वविद्यालय का निर्माण कराए जाने का फैसला लिया. मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि अयोध्या सिंह उपाध्याय हरिऔध दुर्वासा ऋषि और पंडित राहुल सांकृत्यायन की पावन भूमि होने के बाद भी अब तक इस जनपद को विश्वविद्यालय न मिल पाना दुखद है, लेकिन हमारी सरकार ने आजमगढ़ की इस समस्या को समझा. अनशन कारियों को आश्वासन देते हुए मंत्री ने कहा कि इस विश्वविद्यालय का निर्माण 15 किलोमीटर की परिधि में होगा. इसका फायदा यहां की जनता को मिल सकेगा.