ETV Bharat / state

व्हाट्सएप पर शिकायत मिलते ही एसपी ने दारोगा को किया सस्पेंड, ये रही वजह - आजमगढ़ लेटेस्ट न्यूज

आजमगढ़ पुलिस ने भ्रष्टाचार और अपराध पर नियंत्रण के लिए आम जनता के लिए व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर जारी किया था. इसके चलते एक पीड़ित की शिकायत पर एक दारोगा को सस्पेंड करने के साथ विभागीय कार्रवाई के आदेश दे दिए गए हैं.

व्हाट्सएप पर शिकायत मिलते ही दारोगा सस्पेंड
व्हाट्सएप पर शिकायत मिलते ही दारोगा सस्पेंड
author img

By

Published : Nov 21, 2021, 10:39 PM IST

Updated : Nov 22, 2021, 11:03 PM IST

आजमगढ़ : पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने हाल ही में भ्रष्टाचार व अपराध पर नियंत्रण के लिए एक व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर जारी किया था. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया था कि भ्रष्टाचार व अपराध की जानकारी देने पर त्वरित कार्रवाई होगी. वहीं, एक पीड़ित ने दारोगा का आडियो भेजकर धमकी देने का आरोप लगाया तो एसपी ने उसे सस्पेंड करने के साथ ही विभागीय कार्रवाई के आदेश दे दिए.

गौरतलब है, हाल ही में पुलिस अधीक्षक की कमान संभालने वाले अनुराग आर्य ने जिले में भ्रष्टाचार व अपराध को रोकने के साथ दबंग पुलिस कर्मियों पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. चार दिन पहले ही एसपी ने एक व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर जारी किया था. जिसमें लोगों से अपील की गई थी कि अपराध के साथ ही भ्रष्टाचार से जुड़े साक्ष्य मुहैया कराएं, दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण

एसपी की इस पहल की जद में सबसे पहले पवई का एक दारोगा आ गया. एक पीड़ित ने आडियो भेजकर आरोप लगाया कि माकान का किराया मांगने पर दारोगा धमकी दे रहा है. पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के बाद न केवल दारोगा को निलंबित किया बल्कि विभागीय कार्रवाई की संस्तुति भी कर दी.

बता दें, अपराधियों पर सीधी निगरानी और भ्रष्टाचार पर नियंत्रण की मंशा से पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने व्हाट्सएप नबंर 8354960010 जारी किया था. उन्होंने जनता से अपील की थी कि वो शिकायत व सूचना, जारी व्हाट्सएप पर शेयर करें. यह भी आश्वाशन दिया था कि उनकी सूचनाएं पूरी तरह गोपनीय रहेंगी. उन्होंने कहा था कि कार्रवाई के दायरे में भ्रष्टाचार करने वाले पुलिसकर्मी भी आएंगे. कार्रवाई के लिए हमारी अलग टीम होगी जो विशेष सूचनाओं का संज्ञान लेकर उलके निर्देशन में काम करेंगे. इंटरनेट का इस्तेमाल न करने वाले लोग मैसेज के जरिए भी सूचनाएं दे सकते हैं.

यह भी पढ़ें- माफिया मुख्तार अंसारी पर बड़ी कार्रवाई, करोड़ों की संपत्ति होगी कुर्क

एसपी की इस पहल का असर एक सप्ताह के भीतर ही दिखने लगा. इसके चलते रविवार को पवई कस्बा निवासी अर्जुन कुमार अग्रहरि ने जारी नंबर पर दो आडियो भेजकर आरोप लगाया कि उनके मकान में पवई थाने में तैनात उप निरीक्षक बेचूलाल रहते हैं. पिछले कई महीनों से उन्होंने किराया नहीं दिया है. किराया मांगने पर वो गाली-गलौच करने के साथ धमकी देते हैं. जिसके बाद एसपी ने साक्ष्य की जांच कराने के बाद आरोपी दारोगा को निलंबित कर दिया. साथ ही थाना प्रभारी पवई को जांच कर कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिए. इस कार्रवाई से जहां विभाग में हड़कंप मच गया है, तो वहीं लोग एसपी के इस पहल की सराहना भी कर रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आजमगढ़ : पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने हाल ही में भ्रष्टाचार व अपराध पर नियंत्रण के लिए एक व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर जारी किया था. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया था कि भ्रष्टाचार व अपराध की जानकारी देने पर त्वरित कार्रवाई होगी. वहीं, एक पीड़ित ने दारोगा का आडियो भेजकर धमकी देने का आरोप लगाया तो एसपी ने उसे सस्पेंड करने के साथ ही विभागीय कार्रवाई के आदेश दे दिए.

गौरतलब है, हाल ही में पुलिस अधीक्षक की कमान संभालने वाले अनुराग आर्य ने जिले में भ्रष्टाचार व अपराध को रोकने के साथ दबंग पुलिस कर्मियों पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. चार दिन पहले ही एसपी ने एक व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर जारी किया था. जिसमें लोगों से अपील की गई थी कि अपराध के साथ ही भ्रष्टाचार से जुड़े साक्ष्य मुहैया कराएं, दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण

एसपी की इस पहल की जद में सबसे पहले पवई का एक दारोगा आ गया. एक पीड़ित ने आडियो भेजकर आरोप लगाया कि माकान का किराया मांगने पर दारोगा धमकी दे रहा है. पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के बाद न केवल दारोगा को निलंबित किया बल्कि विभागीय कार्रवाई की संस्तुति भी कर दी.

बता दें, अपराधियों पर सीधी निगरानी और भ्रष्टाचार पर नियंत्रण की मंशा से पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने व्हाट्सएप नबंर 8354960010 जारी किया था. उन्होंने जनता से अपील की थी कि वो शिकायत व सूचना, जारी व्हाट्सएप पर शेयर करें. यह भी आश्वाशन दिया था कि उनकी सूचनाएं पूरी तरह गोपनीय रहेंगी. उन्होंने कहा था कि कार्रवाई के दायरे में भ्रष्टाचार करने वाले पुलिसकर्मी भी आएंगे. कार्रवाई के लिए हमारी अलग टीम होगी जो विशेष सूचनाओं का संज्ञान लेकर उलके निर्देशन में काम करेंगे. इंटरनेट का इस्तेमाल न करने वाले लोग मैसेज के जरिए भी सूचनाएं दे सकते हैं.

यह भी पढ़ें- माफिया मुख्तार अंसारी पर बड़ी कार्रवाई, करोड़ों की संपत्ति होगी कुर्क

एसपी की इस पहल का असर एक सप्ताह के भीतर ही दिखने लगा. इसके चलते रविवार को पवई कस्बा निवासी अर्जुन कुमार अग्रहरि ने जारी नंबर पर दो आडियो भेजकर आरोप लगाया कि उनके मकान में पवई थाने में तैनात उप निरीक्षक बेचूलाल रहते हैं. पिछले कई महीनों से उन्होंने किराया नहीं दिया है. किराया मांगने पर वो गाली-गलौच करने के साथ धमकी देते हैं. जिसके बाद एसपी ने साक्ष्य की जांच कराने के बाद आरोपी दारोगा को निलंबित कर दिया. साथ ही थाना प्रभारी पवई को जांच कर कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिए. इस कार्रवाई से जहां विभाग में हड़कंप मच गया है, तो वहीं लोग एसपी के इस पहल की सराहना भी कर रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 22, 2021, 11:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.