आजमगढ़: जिले के निजामाबाद थाना के फरिहा चौकी पर तैनात प्रभारी समेत 15 सिपाहियों पर गाज गिरी है. गंभीरपुर थाना क्षेत्र से नाबालिग किशोरी देर रात को भटकते हुए फरिहा क्षेत्र में स्थानीय लोगों को मिली थी. जिसकी उन्होंने पुलिस को सूचना दी थी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़की को पकड़ा और पूछताछ के दौरान किशोरी की मुट्ठी में रखे ढाई हजार रुपये ले लिए और पूछताछ के बाद किशोरी को उसके परिजनों को सौंप दिया. किशोरी के पास मौजूद मोबाइल तो परिजनों को लौटा दिया, लेकिन नगदी न देने पर इसकी शिकायत उसके परिजनों ने एसपी के यहां जनसुनवाई पर की.
एसपी ने मामले में और संवेदनशीलता मिलने पर चौकी प्रभारी ज्ञान प्रकाश तिवारी व कांस्टेबल सौरभ को 2 दिन पहले ही निलंबित कर दिया था. इसके अलावा एसपी के अनुसार 15 पुलिसकर्मियों को जो यहां चौकी पर तैनात थे. उनको पुलिस लाइन स्थानांतरित किया गया है और चौकी पर कार्य प्रभावित न हो. इसलिए लाइन से 15 पुलिसकर्मियों की वहां पर तैनाती की गई है. एसपी ने बताया कि लाइन हाजिर कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण की आवश्यकता है ताकि वह महिलाओं के प्रति संवेदनशील रहें.
इसे भी पढे़ं- महिला थाने में पुलिस से मारपीट, सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा ये VIDEO