ETV Bharat / state

पहले तो एसपी ने किया इंकार, फिर खुद ही बरामद किया जहरीली शराब का जखीरा

आजमगढ़-अंबेडकरनगर बॉर्डर पर जहरीली शराब से कई मौतों के बाद एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने मित्तूपुर में बंद पड़े दो घरों में छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध शराब, शीशी, रैपर आदि बरामद किया है.

जहरीली शराब का जखीरा बरामद.
जहरीली शराब का जखीरा बरामद.
author img

By

Published : May 16, 2021, 3:47 PM IST

आजमगढ़: जिले में आजमगढ़-अंबेडकरनगर बॉर्डर पर जहरीली शराब से कई मौतों के बाद जहां लगातार घटना को नकार रहे एसपी ने न अब केवल घटना को स्वीकार किया है, बल्कि पवई थाने के एक सिपाही को गिरफ्तार भी करवा दिया. इसके अलावा मित्तूपुर में बंद पड़े दो घरों से भारी मात्रा में शराब, शीशी, रैपर, ढक्कन का जखीरा बरामद किया है. बरामद माल से 50 हजार शीशी शराब तैयार की जा सकती थी.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह.

जहरीली शराब से 22 लोगों की हो चुकी मौत

आजमगढ़-अंबेडकर नगर बार्डर पर चल रहे जहरीली शराब के कारोबार ने कई परिवारों को उजाड़ दिया है. जहरीली शराब पीने से जिले में सोमवार को मौत का सिलसिला शुरू हुआ. देखते ही देखते 22 लोगों की जान चली गई. वहीं अंबेडकरनगर जिले में 6 से अधिक लोगों की मौत हो गई. पहले पुलिस तीन दिन तक घटना का नकारती रही, लेकिन जब शासन स्तर पर आबकारी विभाग पर कार्रवाई शुरू हुई तो आजमगढ़ एसपी सुधीर कुमार सिंह को स्वीकार करना पड़ा कि जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत हुई है. इसी बीच दीदारगंज थाना क्षेत्र में भी जहरीली शराब से 11 लोगों की मौत हो गई. गुरुवार को दोनों थानों में न केवल मुकदमा किया गया बल्कि पवई थानेदार और बीट सिपाही सहित चार लोगों को निलंबित कर दिया गया. यहीं नहीं दीदारगंज में भी बीट के सिपाहियों के खिलाफ कार्रवाई की गई.

जहरीली शराब का जखीरा बरामद किया
जहरीली शराब का जखीरा बरामद किया

जहरीली शराब कांड में सिपाही हो चुका है गिरफ्तार

शुक्रवार को पुलिस ने मित्तूपुर चौकी पर तैनात सिपाही अविनाश सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इनसे हुई पूछताछ में पुलिस को शराब के अवैध कारोबार के संबंध में अहम सुराग मिले. शनिवार को एसपी सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में मित्तूपुर बाजार में छापेमारी की गई. इस दौरान एक बंद घर से पुलिस ने पांच ड्रम और एक गैलन में भरी अवैध शराब बरामद की. इसके साथ ही भारी मात्रा में शराब की खाली शीशी, ढक्कन, रैपर, होलोग्राम, बारकोड आदि भी मौके से बरामद हुआ.

इसे भी पढे़ं- गाेवा के तट से टकराया तूफान 'तौकते', कर्नाटक में चार लाेगाें की माैत

जितना माल इस मकान से बरामद हुआ है. उससे कम से कम 50 हजार शीशी अवैध शराब तैयार की जा सकती है. मकान अंबेडकरनगर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के उसरहा गांव निवासी रामरूप पुत्र झिनकू का बताया गया है. जिसे उसने शराब माफिया मोतीलाल गुप्ता को किराये पर दिया है. शहर कोतवाली पुलिस ने 12 लीटर अपमिश्रित शराब, महराजगंज पुलिस ने 60 लीटर, सिधारी पुलिस ने 50 लीटर शराब बरामद किया है.

-सुधीर कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक

आजमगढ़: जिले में आजमगढ़-अंबेडकरनगर बॉर्डर पर जहरीली शराब से कई मौतों के बाद जहां लगातार घटना को नकार रहे एसपी ने न अब केवल घटना को स्वीकार किया है, बल्कि पवई थाने के एक सिपाही को गिरफ्तार भी करवा दिया. इसके अलावा मित्तूपुर में बंद पड़े दो घरों से भारी मात्रा में शराब, शीशी, रैपर, ढक्कन का जखीरा बरामद किया है. बरामद माल से 50 हजार शीशी शराब तैयार की जा सकती थी.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह.

जहरीली शराब से 22 लोगों की हो चुकी मौत

आजमगढ़-अंबेडकर नगर बार्डर पर चल रहे जहरीली शराब के कारोबार ने कई परिवारों को उजाड़ दिया है. जहरीली शराब पीने से जिले में सोमवार को मौत का सिलसिला शुरू हुआ. देखते ही देखते 22 लोगों की जान चली गई. वहीं अंबेडकरनगर जिले में 6 से अधिक लोगों की मौत हो गई. पहले पुलिस तीन दिन तक घटना का नकारती रही, लेकिन जब शासन स्तर पर आबकारी विभाग पर कार्रवाई शुरू हुई तो आजमगढ़ एसपी सुधीर कुमार सिंह को स्वीकार करना पड़ा कि जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत हुई है. इसी बीच दीदारगंज थाना क्षेत्र में भी जहरीली शराब से 11 लोगों की मौत हो गई. गुरुवार को दोनों थानों में न केवल मुकदमा किया गया बल्कि पवई थानेदार और बीट सिपाही सहित चार लोगों को निलंबित कर दिया गया. यहीं नहीं दीदारगंज में भी बीट के सिपाहियों के खिलाफ कार्रवाई की गई.

जहरीली शराब का जखीरा बरामद किया
जहरीली शराब का जखीरा बरामद किया

जहरीली शराब कांड में सिपाही हो चुका है गिरफ्तार

शुक्रवार को पुलिस ने मित्तूपुर चौकी पर तैनात सिपाही अविनाश सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इनसे हुई पूछताछ में पुलिस को शराब के अवैध कारोबार के संबंध में अहम सुराग मिले. शनिवार को एसपी सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में मित्तूपुर बाजार में छापेमारी की गई. इस दौरान एक बंद घर से पुलिस ने पांच ड्रम और एक गैलन में भरी अवैध शराब बरामद की. इसके साथ ही भारी मात्रा में शराब की खाली शीशी, ढक्कन, रैपर, होलोग्राम, बारकोड आदि भी मौके से बरामद हुआ.

इसे भी पढे़ं- गाेवा के तट से टकराया तूफान 'तौकते', कर्नाटक में चार लाेगाें की माैत

जितना माल इस मकान से बरामद हुआ है. उससे कम से कम 50 हजार शीशी अवैध शराब तैयार की जा सकती है. मकान अंबेडकरनगर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के उसरहा गांव निवासी रामरूप पुत्र झिनकू का बताया गया है. जिसे उसने शराब माफिया मोतीलाल गुप्ता को किराये पर दिया है. शहर कोतवाली पुलिस ने 12 लीटर अपमिश्रित शराब, महराजगंज पुलिस ने 60 लीटर, सिधारी पुलिस ने 50 लीटर शराब बरामद किया है.

-सुधीर कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.