आजमगढ़ : जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद प्रदेश में ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है. इसी कड़ी में जनपद में भी अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में पिछले 48 घंटों में बड़ी मात्रा में अवैध शराब की बरामदगी के साथ कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.
आजमगढ़ परिक्षेत्र के डीआईजी विजय भूषण ने बताया कि जनपद में 2017 में जहरीली शराब से बड़ी संख्या में मौतें हुई थी. इसमें शामिल सभी अभियुक्तों पर गैंगस्टर और रासुका के तहत कार्रवाई करने के साथ ही उनकी संपत्तियों का जब्तीकरण भी किया गया था. उन्होंने बताया कि अवैध शराब का कारोबार करने वाले लोगों की एक सूची तैयार की जा रही है. इन लोगों पर पुलिस नजर रख रही है और उनकी गिरफ्तारी के भी प्रयास किए जा रहे हैं.
जनपद के तराई और ग्रामीण इलाकों में अवैध शराब बनाए जाने के सवाल पर डीआईजी ने बताया कि इसके लिए एक्साइज टीम और ग्राम प्रधानों को भी सूचित कर दिया गया है. इस तरह की जानकारी होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें. ऐसे लोगों की धरपकड़ की जाएगी.