आजमगढ़: पूरा देश कोरोना वायरस की महामारी से परेशान है. इसके बचाव के लिए पीएम मोदी ने लॉकडाउन लगाया है. इस दौरान कई लोग भुखमरी का शिकार भी हो रहे हैं. इसके लिए कई समाजसेवी संस्थाएं और स्थानीय लोग मदद कर रहे हैं. कई व्यापारियों ने उद्योगपतियों ने कोरोना से जंग लड़ने के लिए पीएम राहत कोष और सीएम राहत कोष में सहायता धनराशि जमा की है. आजमगढ़ के पुलिसकर्मियों ने भी गुरुवार को 35 लाख 41 हजार रूपये सीएम राहत कोष में जमा किए.
पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह ने बताया कि जिस तरह से देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने सभी देशवासियों से इस महामारी में मदद करने की अपील की थी उसी को ध्यान में रखते हुए 29 पुलिसकर्मियों के साथ-साथ पुलिस अधिकारियों ने मिलकर अपना 1 दिन का वेतन रिलीफ फंड में देने का निर्णय लिया. इस 35 लाख 41 हजार रुपये की धनराशि को मुख्यमंत्री राहत कोष में भेज दिया गया है जिससे जरूरतमंद लोगों की मदद हो सके.
जिलाधिकारी ने 10 का वेतन दिया
आजमगढ़ के जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने अपना 10 दिन का वेतन 60 हजार रुपए सीएम राहत कोष में जमा किया है. सभी विभागों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री राहत कोष में पैसा जमा करना शुरू कर दिया है.