आजमगढ़ : जिले के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के अमनाबाद गांव में रविवार काे पति से झगड़े के बाद संदिग्ध हालात में महिला और उसकी 5 साल की बेटी की जलकर मौत हाे गई. ससुराल पक्ष के लाेगों ने आत्महत्या की बात कही थी. जबकि मायका पक्ष ने हत्या का आराेप लगाते हुए तहरीर दी. पुलिस ने पति, देवर, देवरानी और सास के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस आराेपियाें की तलाश कर रही है.
अपर पुलिस अधीक्षक राहुल रूसिया ने बताया कि जिले के पवई थाना क्षेत्र के बिलवाई गांव की रहने वाली शैल कुमारी की शादी वर्ष 2012 में फूलपुर थाना क्षेत्र के अमनाबाद के रहने वाले प्रेमनाथ के साथ हुई थी. शैल कुमारी की एक पांच वर्षीय पुत्री भी थी. महिला का पति प्रेम नाथ प्रजापति विदेश में रहता है. एक दिन पहले ही वह घर आया था. रविवार काे दाेनाें के बीच किसी बात काे लेकर तकरार हाे गई. इसके बाद पति ने शैल के भाई को फोन कर उससे बात की.
मायके के लाेगाें का आराेप है कि इसके कुछ ही देर बाद पति ने फिर से महिला के भाई काे फाेन लगाया. कहा कि घर आ जाइए, पंचनामा करवाना है. यह सुनकर मायके पक्ष के होश उड़ गए. देर रात वे मौके पर पहुंचे तो पता चला कि कमरे में जाकर शैल ने अपनी पुत्री के साथ आग लगा ली. इससे मां-बेटी की जलकर मौत हाे गई. बाद में मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर हत्या कर शव जलाने का आराेप लगाते हुए तहरीर दी. पुलिस ने साेमवार काे तहरीर के आधार पर पति प्रेम नाथ प्रजापति, देवर, देवरानी व सास के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है.
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शैल का पति विदेश से आया था. दोनाें के बीच तकरार हुई. इस पर शैल बेटी को लेकर घर के अंदर चली गई . इसके बाद आग में जलकर दाेनाें की मौत हाे गई. मायके वालाें ने हत्या का आराेप लगाया है. पुलिस ने पति सहित 4 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. मामले की जांच जारी है.
यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार को उमेश पाल हत्याकांड और कानून व्यवस्था पर घेरा, कहीं-ये बातें