आजमगढ़: जनपद के फूलपुर में आयोजित आजमगढ़ महोत्सव का समापन हो गया. जनपद की तहसीलों से शुरू हुए इस महोत्सव का शनिवार देर रात्रि समापन हुआ. इसके बाद आजमगढ़ जिला मुख्यालय में इस महोत्सव का आयोजन किया जाएगा.
महोत्सव का हुआ समापन
- जनपद के फूलपुर में आजमगढ़ महोत्सव का आयोजन किया गया.
- महोत्सव का उद्घाटन किसी नेता या अधिकारी से न कराकर दिव्यांग बच्चों से कराया गया.
- तहसील स्तर पर आयोजित महोत्सव में बड़ी संख्या में फिल्म, कला औैर साहित्य से जुड़े कलाकार शामिल हुए.
यह महोत्सव अन्य महोत्सव से अलग है. क्योंकि इसका उद्घाटन दिव्यांग बच्चों से कराया गया, जो समाज में हाशिए पर रहते हैं. दिव्यांग बच्चों से इस महोत्सव का उद्घाटन इसलिए कराया गया, जिससे वह अपने को अकेला न समझें.
-वागीश शुक्ला, फूलपुर उपजिलाधिकारी